NEWS : जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा विश्वकर्मा जन्म महोत्सव, भव्य शोभायात्रा के साथ होंगे विभिन्न कार्यक्रम, पढ़े खबर
जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा विश्वकर्मा जन्म महोत्सव
नीमच। श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज नीमच के तत्वावधान में 9 व 10 फरवरी 2025 को श्री विश्वकर्मा मंदिर, जांगिड़ ब्राह्मण समाज भवन 127 जवाहर नगर पर दो दिवसीय श्री विश्वकर्मा जन्म महोत्सव धूमधाम से अनेक प्रतियोगिताओं तथा सामाजिक गतिविधियों के साथ मनाया जाएगा। समाज अध्यक्ष सुरेश शर्मा महामंत्री प्रवीण शर्मा एवं कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि, हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को सृजन का देवता माना गया है। इनके जन्म महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताए तथा सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी।
9 फरवरी को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और भगवान विश्वकर्मा की कथा के साथ रात्रि जागरण किया जाएगा और 10 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को जिन्होंने अपने अध्ययन क्षेत्र में उच्चतम अंक प्राप्त किए है उनका भी सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा और विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलो से सम्मानित किया जाएगा।