NEWS : शिकायतों के बाद चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर और प्रशासनिक अमले की कार्यवाही, अवैध पाइप लाइन की जप्त, पढ़े खबर

शिकायतों के बाद चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर और प्रशासनिक अमले की कार्यवाही

NEWS : शिकायतों के बाद चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर और प्रशासनिक अमले की कार्यवाही, अवैध पाइप लाइन की जप्त, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। अवैध भूजल दोहन की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश में प्रशासन द्वारा अवैध भूजल दोहन पर कार्यवाही, नगरी व जाई ग्राम के किनारे बेड़च नदी में 3 पाइप लाइन डालकर हिंदुस्तान जिंक को जलापूर्ति की जा रही थी। इन पाइप लाइन से STP प्लांट भोईखेड़ा से पानी लेना बताया गया, लेकिन मौके पर जांच की गई तो पाया गया कि, इन पाइप लाइन में 30 से अधिक छोटी पाइप लाइन जोड़कर खातेदारों द्वारा अवैध भूजल की आपूर्ति हिंदुस्तान जिंक को की जा रही है। 

सहायक अभियंता नगर परिषद ने बताया कि, STP प्लांट भोईखेड़ा से आपूर्ति होने वाले पानी की गुणवत्ता और पाइप लाइन में आ रहे पानी की गुणवत्ता में अंतर है, उक्त अवैध भू जल दोहन को रोकने के लिए मौके से अवैध पाइप लाइन को जब्त किया। कार्यवाही के दौरान मौके पर उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल, बस्सी तहसीलदार गजराज मीना, चित्तौड़गढ़ तहसीलदार महिपाल कलाल, सहायक अभियंता नगर परिषद सतीश कुमार, गिरदावर राष्ट्रचिन्तक व्यास, पटवारी नगरी मिठूलाल धाकड़ व पुलिस बल मौजूद रहा।