OMG ! पानी की आवक की निगरानी करता कर्मचारी, अचानक पास में आया मगर, फिर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, मशक्कत के बाद पकड़ा, मामला मंदसौर के इस डैम का, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पानी की आवक की निगरानी करता कर्मचारी

OMG ! पानी की आवक की निगरानी करता कर्मचारी, अचानक पास में आया मगर, फिर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, मशक्कत के बाद पकड़ा, मामला मंदसौर के इस डैम का, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी। शनिवार-रविवार की देर रात तीन बजे काला भाटा बांध मन्दसौर से पांच फीट लम्बा मगरमच्छ रेस्क्यू कर पकड़ा और दूसरी जगह सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार काला भाटा डैम स्थित गेट के ऊपर पानी आवक की निगरानी कर रहे कर्मचारी के पास मगरमच्छ आ गया। 

जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग कर्मचारी मंदसौर की टीम पहुँची और सुबह 4 बजे मगरमच्छ को डैम के ऊपर पकड़कर संजीत चंबल नदी में छोड़ा गया। फॉरेस्ट टीम में पिपलिया बिट प्रभारी जितेन्द्र सिंह पंवार, मंदसौर बिट प्रभारी हिमांशु गिरी, नरेन्द्र मालवीय, जतिन देशपांडे वन रक्षक, सुरक्षा श्रमिक कादर के द्वारा रेस्क्यू किया।