NEWS : सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में मनाई मेजर ध्यानचंद की जयंती, छात्राओं को बताया योगदान, फिर बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन, ये रहें विजेता, पढ़े खबर

सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में मनाई मेजर ध्यानचंद की जयंती

NEWS : सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में मनाई मेजर ध्यानचंद की जयंती, छात्राओं को बताया योगदान, फिर बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन, ये रहें विजेता, पढ़े खबर

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में मेजर ध्यानचंद की जयंती गुरूवार को मनाई। राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की जयंती पर कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत महाविद्यालय में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. एन.के ङबकरा द्वारा किया गया। उन्होंने अपने व्यक्तत्व में कहा कि हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चन्द ने भारत को हॉकी में कई गोल्ड मेडल दिलाए हैं, खेलों का जीवन में बहुत महत्व है खेलों से व्यक्ति के व्यक्तित्व मैं विकास होता है। 

प्रोफेसर विजय वधवा ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला। ध्यानचंद अवार्ड से छात्राओं को अवगत करवाया। उद्बोधन के पश्चात प्राचार्य डॉ. एन.के ङबकरा, डॉ बिना चौधरी, डॉ देवेश सागर, डॉ रश्मि हरित, प्रोफेसर हीर सिंह राजपूत ने छात्राओं से परिचय किया। फिर बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें प्रथम स्थान पर मेघा पिता गोपाल मेघवंशी कक्षा बीएससी द्वितीय वर्ष, दूसरे स्थान पर करिश्मा पिता मदनलाल मेघवाल कक्षा प्रथम वर्ष तथा तीसरे स्थान पर आराधना पिता रामेश्वरलाल धाकड़ बीकॉम तृतीय वर्ष रही। प्रतियोगिता में 40 छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेंद्र राव क्रीड़ा अधिकारी ने किया।