BIG NEWS : भांवातर भुगतान योजना, नीमच जिला कलेक्‍टर ने की तैयारियों की समीक्षा, किसानों का पंजीयन कराने की कहीं बात, अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

भांवातर भुगतान योजना

BIG NEWS : भांवातर भुगतान योजना, नीमच जिला कलेक्‍टर ने की तैयारियों की समीक्षा, किसानों का पंजीयन कराने की कहीं बात, अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। भांवातर भुगतान योजना के तहत जिले के सोयाबीन की उपज लेने वाले सभी किसानों का आनलाईन पंजीयन सुनिश्चित करवाए।प्रयास करें कि कोई भी किसान पंजीयन से वंचित ना रहे। भांवातर योजना के तहत मण्‍डी में उपज विक्रय के लिए आने वाले किसानों की सुविधा के लिए भी सभी आवश्‍यक प्रबंध,व्‍यवस्‍थाए मण्‍डी समितियॉं सुनिश्चित करें। 

यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने भांवातर भुगतान योजना की तैयारियों के संबध में अधिकारियों की शुक्रवार को आयोजित बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओं अमन वैष्‍णव, सभी एसडीएम, मण्‍डी सचिव, मार्केटिंग, वेयर हाउस, सहकारिता, कृषि व अन्‍य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने तीनों एसडीएम को निर्देश दिए कि वे मण्‍डी समितियों में नामजद अधिकारियों की ड्यूटी लगाए और भांवातर योजना के तहत खरीदी कार्य की पूर्व तैयारियों के संबंध में उपखण्‍डस्‍तर पर बैठके करवाएं। 

बैठक में बताया गया कि जिले में 71 पंजीयन केंद्र बनाए गये है। यह केन्‍द्र सहकारी, समितियों, कियोस्‍क, एम.पी. आनलाईन मार्केटिग, सोसायटी में स्‍थापित भांवातर योजना के तहत किसानों के पंजीयन केन्‍द्र स्‍थापित। इन केन्‍द्रों पर 3 अक्‍टूबर से पंजीयन कार्य प्रारंभ हो गया है। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन प्रतिकेन्‍द्र कम से कम 300 किसानों का योजना में पंजीयन करवाएं। 

बैठक में बताया गया कि भांवातर योजना के तहत किसानों की सुविधा के लिए नीमच जावद एवं मनासा की मण्‍डी में हेल्‍पडेस्‍क स्‍थापित की गई है। कलेक्‍टर ने मण्‍डी समितियों मे भांवातर योजनातहत अपनी उपज विक्रय के लिए आने वाले किसानों की उपज का विक्रय न्‍यूनतम समय में हो, ऐसी व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए ।