BIG NEWS : नाबालिग को शादी का झांसा, बहला-फुसलाकर ले गया साथ, और किया खोटा काम, जब परिजन पहुंचे मनासा थाने, तो हरकत में आई पुलिस, अब मिल गई आशा, आरोपी अरुण भी गिरफ्तार, आठ दिनों में खुलासा, पढ़े खबर
नाबालिग को शादी का झांसा
मनासा। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार में नाबालिग बालक / बालिकाओं की बरामदगी हेतु मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एसपी अंकित जायसवाल द्वारा जिले में अपर्हत नाबालिग बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक एस.के यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 08 दिन पुर्व घर से लापता नाबालिक बालिका को तत्काल कार्यवाही कर सुरक्षित बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, बीती दिनांक- 06 मई को मनासा कस्बा से नाबालिग बालिका आशा (परिवर्तीत नाम) बिना बताये कहीं चली गयी थी। जिसकी रिपोर्ट पर मनासा थाने में अपराध कं 235/2024 धारा- 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया। इस दोरान तत्काल कार्यवाही करते हुए तथा व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए नाबालिग बालिका आशा (परिवर्तीत नाम) को दस्तयाब कर कथन लिए गए।
तो आरोपी अरुण पिता राजूलाल सिकलीगर (28) निवासी आंत्री बुजुर्ग द्वारा बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाना तथा उसके साथ खोटा काम करना बताया। प्रकरण में धारा- 366, 376, 376 (2) (एन) भादवि एव 5 एल/6 पोस्को एक्ट एवं 3 (2) (वीए), 3 (2) (12) एससीएसटी एक्ट का ईजाफा किया, और आरोपी अरुण पिता राजूलाल सिकलीगर (28) निवासी आंत्री बुजुर्ग को गिरफ्तार किया।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि. पुष्पा सिंह राठौर, प्रआर. लालसिंह मीणा, आर. पिंकेश मोगिया, आर. कुशलपाल, म.आर. पूर्णिमा तिवारी, म.आर. प्रिया पाटीदार और म.आर. पूजा शक्तावत का सराहनीय योगदान रहा है।