NEWS : केदारनाथ और बद्रीनाथ सहित इन चार धामों की यात्रा, पूजा-अर्चना के बाद 57 श्रद्धालुओं का दल रवाना, इतने दिनों का होगा सफर, ग्रामीणों ने कुछ यूं दी विदाई, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

केदारनाथ और बद्रीनाथ सहित इन चार धामों की यात्रा

NEWS : केदारनाथ और बद्रीनाथ सहित इन चार धामों की यात्रा, पूजा-अर्चना के बाद 57 श्रद्धालुओं का दल रवाना, इतने दिनों का होगा सफर, ग्रामीणों ने कुछ यूं दी विदाई, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। बुधवार को मनासा तहसील क्षेत्र के राजपुरा, मालखेड़ा और धाउखेड़ी गांव से करीब 57 यात्रियों का जत्था चार धाम यात्रा के लिए बस से रवाना हुआ। ग्रामवासी, परिवारजन, समाजजनो ने सभी यात्रियों पर पुष्पवर्षा और माला पहनाकर जत्थे को धूमधाम गाजे बाजे के साथ रवाना किया।

इस चार धाम की यात्रा में मालखेडा से 35 यात्री, राजपुरा से 17 व धाऊखेड़ी से 15 यात्री शामिल हुए। सभी तीर्थ यात्रियों जत्था हरिद्वार, ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचेगा। वहीं संपूर्ण उत्तर भारत के तीर्थ स्थलों में मथुरा, काशी, गया, प्रयागराज, अयोध्या, हरिद्वार और विश्वनाथ मंदिर का दर्शन तथा भ्रमण करेंगे। इसके बाद तीर्थ यात्रियों का जत्था पुनः लौटेगा। इस तरह करीब 40 दिन की चार धाम यात्रा रहेगी।