BIG BREAKING: अन्नदाता की राशि उड़ाने वाले ऑटों चालक सहित एक और गिरफ्तार, हजारों रुपये भी बरामद, केंट पुलिस किसान के चेहरे पर फिर ले आई मुस्कान, क्या है पूरा मामला !... पढ़े इस खबर में
अन्नदाता की राशि उड़ाने वाले ऑटों चालक सहित एक और गिरफ्तार, हजारों रुपये भी बरामद, केंट पुलिस किसान के चेहरे पर फिर ले आई मुस्कान, क्या है पूरा मामला !... पढ़े इस खबर में
नीमच। कृषि उपज मंडी से अपनी उपज बेच जा रहे एक किसान की जेब से रुपए चुराए जाने के मामले को जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा गम्भीरता से लिया गया। जिसे लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा केन्ट थाना प्रभारी अजय सारवान के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी की मश्रुका के साथ दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। वहीं घटना में प्रयुक्त ऑटो भी बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार फरियादी गोपाल पिता मोहनलाल धाकड़ निवासी रामनगर सुठोली ने थाना पर उपस्थित होकर सूचना दी थी कि दिनांक 08.04.2022 को अपनी कृषि उपज गेहूं नीमच मण्डी मे बचने आया था। जहां गेंहु मण्डी में निलामी करने के बाद फर्म से अपनी उपज के करीबन 74,000 रूपये प्राप्त कर मण्डी गेट से आटो में बैठकर फव्वार चौक पर उतरा।
जहां पर आटो वाले को किराये देने के लिये जैसे ही अपनी जेब देखी तो मेरी उपज के 74,000 रूपये मेरी जेब से गायब होना पाए गए। जिन्हें अज्ञात आरोपी द्वारा चुरा लिया गया।पीड़ित की शिकायत पर थाना नीमच केन्ट पर अपराध क्रमांक 227 / 2022 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ाया।फरियादी तथा साक्षियों से सभी बिंदुओं पर पुछताछ करते तथा तकनीकी आधार पर जानकारी प्राप्त कर आरोपी सुनिल उर्फ चिगल पिता दुलेसिंह बांछड़ा उम्र 40 साल निवासी बिल्लोद थाना नारायणगढ तथा आटो चालक मोहम्मद उमर पिता अब्दुल रशीद कुरैशी उम्र 42 साल निवासी हम्माल मोहल्ला नीमच को गिरफ्तार किया।
जहाँ पूछताछ में इन दोनों के द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया। जिसके बाद इनके कब्जे से चोरी की गई मश्रुका बरामद की गई। वहीं घटना में प्रयुक्त आटो जप्त किया गया।
इनकी रही कार्यवाही- चोरी की मश्रुका के साथ दोनों आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही सउनि. कैलाश कुमरे, कैलाश सोलंकी, प्रआ. नीरज प्रधान, अजीत सिंह, राजमल पाटीदार, आर. लक्की शुक्ला, राजेश भाटी, कमल तिवारी द्वारा की गई।