BIG NEWS: घर से स्कूल की कहकर निकली बालिका, नहीं लौटी, तो परिजन ने की शिकायत, FIR के बाद खाकी की केरल में दस्तक, नाबालिग दस्तयाब, सिरखेड़ा गांव का आरोपी अर्जून भी गिरफ्तार, पढ़े मनासा पुलिस की ये कार्यवाही
घर से स्कूल की कहकर निकली बालिका, नहीं लौटी, तो परिजन ने की शिकायत, FIR के बाद खाकी की केरल में दस्तक, नाबालिग दस्तयाब, सिरखेड़ा गांव का आरोपी अर्जून भी गिरफ्तार, पढ़े मनासा पुलिस की ये कार्यवाही
नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओ की शीघ्रताशीघ्र बरामदगी हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्दैशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिह कनेश और एसडीओपी मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन मे थाना मनासा द्वारा 8 दिन पुर्व एक 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को आरोपी अर्जून पिता भंवर लाल भील (23) नि. ग्राम सिरखेडा थाना नीमच सिटी का बहला फुसलाकर केरल ले गया था। जिसे बरामद करने मे सफलता मिली।
दिनांक 4.04.22 को बालिका के पिता ने थाना मनासा पर रिपोर्ट किया कि, उसकी नाबालिग लडकी उम्र 14 जो कक्षा 8 वी मे ग्राम अल्हेड मे ही पडती है। सुबह स्कुल की कहकर घर से निकली थी, जो वापस घर पर नही आयी। रिपोर्ट प र अपराध क्रमांक 177/22 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया जाकर विवेचना की गई।
विवेचना मे पाया गया कि, बालिका को ग्राम सिरखेडा का आरोपी अर्जून पिता भंवर लाल भील (23) नि. ग्राम सिरखेडा थाना नीमच सिटी का बहला फुसलाकर ले गया है, और वह केरल मे टाईल्स की फेक्ट्री मे काम करता है, और वही पर बालिका को लेकर चला गया।
घटना की विवेचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपने दबाव-प्रभाव से उक्त बालिका को दिनांक 12.04.22 को आऱोपी अर्जून पिता भंवर लाल भील से बरामद कर आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर पाक्सो एक्ट व भादवि की के तहत कठोर कार्यवाही की जाकर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
महत्वपुर्ण योगदान –
उक्त बालिका को बरामद करने और आऱोपी को गिर करने मे सउनि दिवान सिंह और आर तेजसिंह, अनील धाकड और महिला आर प्रिया पाटीदार का महत्वपुर्ण योगदान रहा।