NEWS: नीमच जिला कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण, क्रिटीकल केंद्रों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर

नीमच जिला कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

NEWS: नीमच जिला कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण, क्रिटीकल केंद्रों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं एस.पी. अमित कुमार तोलानी ने गुरूवार को नीमच शहर एवं बघाना के विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्‍धता, दिव्‍यांगों की सुविधा के लिए रैंप निर्माण, जलापूर्ति की व्‍यवस्‍था व अन्‍य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।

कलेक्‍टर एवं एसपी ने शा.कन्‍या. माध्‍यमिक विद्यालय बघाना के मतदान केंद्र क्रमांक 123 से 128 तक के मतदान केंद्र भवनों का निरीक्षण कर, बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्‍होने मतदान केंद्रों पर रैम्‍प निर्माण का अवलोकन किया और मतदान केंद्रोंकेकक्षों में प्रवेश व निकासी की व्‍यवस्‍था को देखा।

कलेक्‍टर एवं एसपी ने मतदान केंद्रों पर उपलब्‍ध बीएलओ से मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कुल संख्‍या के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्‍टर एवं एसपी ने बघाना के व्‍यास बाल म‍ंदिर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 115 , 116, 118 एवं 119 का निरीक्षण किया। कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाए सुनिश्चित करने तथा मतदान केंद्र भवनों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई पेयजल की व्‍यवस्‍था, शौचालय आदि की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने इस निरीक्षण के दौरान उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नीमच में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 50 से 53, पशु चिकित्‍सालय भवन स्थित मतदान केंद्र क्रमाक 60 एवं 61, जनपद नीमच स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 62 एवं अयोध्‍या बस्‍ती एकता कालोनी के मतदान केंद्र 66, 67, 68 का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर उपलब्‍ध सुविधाओं का जायजा लिया।

कलेक्‍टर ने पशुचिकित्‍सालय भवन स्थित मतदान केंद्र कक्षों की साफ-सफाई व रंगाई पुताई करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने मरम्‍मत योग्‍य मतदान केंद्र भवनों की मरम्‍मत करवाने के निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण दौरान एसडीएम डॉ.ममता खेडे़एवं तहसीलदार श्री मालवीय व अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी तथा बीएलओ उपस्थित थे।