NEWS: रतनगढ़ में शांति समिति की बैठक संपन्न, ग्राम-नगर रक्षा समिति व कोटवार को किया सम्मानित, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर
रतनगढ़ में शांति समिति की बैठक संपन्न, ग्राम-नगर रक्षा समिति व कोटवार को किया सम्मानित, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर

रतनगढ़। मंगलवार सुबह 11:00 बजे रतनगढ़ थाना परिसर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्राम-नगर रक्षा समिति व कोटवार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजेंद्र मीणा, नायब तहसीलदार मोनिका जैन, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी भयानक बीमारी के संकट काल के समय अपनी जान की परवाह न करते हुए ग्राम नगर रक्षा समिति व कोटवार ने बहुत ही बहादुरी के साथ काम किया एवं पुलिस और प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया।
इस भयानक बीमारी के समय अपना व अपने परिवार का ध्यान रखते हुए इन लोगों ने काम किया। जिस समय अच्छे से अच्छे लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया, लेकिन आपने अपनी सेवाएं निरंतर चालू रखी। जिसके कारण हमारे क्षेत्र में यह बीमारी अपना पैर नहीं पसार सकी और भयानक रूप भी नहीं लिया। अगर इसका श्रेय सीधे रूप से जाता है, तो वह हो आप। संबोधन के पश्चात अतिथियों द्वारा सभी कोरोना योद्धाओं का माला पहना कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डिकेन चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी, जाट चौकी प्रभारी कैलाश राठौर, समाजसेवी राजेंद्र मूंदड़ा, राजेश लड्ढा, पत्रकार शिवनंदन छिपा, निर्मल मूंदड़ा सुरेश साहू, संतोष गुर्जर, अमित सिंह राजपूत, प्रकाश माली, कमल शर्मा, नगर परिषद के कर्मचारी भरत भाटी, राजू पटवा एवं नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्य एवं कोटवार के साथ थाना रतनगढ़ के सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद के कर्मचारी भरत भाटी ने किया एवं आभार थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद ने माना।