BIG BREAKING : SP अंकित जायसवाल के निर्देशन में पुलिस टीम की एक और बड़ी कार्यवाही, बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जप्त, तस्कर भी चढ़े हत्थे, पढ़े पूरी खबर
SP अंकित जायसवाल के निर्देशन में पुलिस टीम की एक और बड़ी कार्यवाही
रिपोर्ट- राजू नागदा (दास्सा)
नीमच। जिला पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिले की सरवानिया महाराज चौकी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम ने चौकी प्रभारी असलम पठान के नेतृत्व में सुचना पर अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।
सूत्रों की माने तो खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्यवाही में जुटी है। जिसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा जल्द होने की संभावना है।