BIG NEWS: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश, और पुलिस अधिकारी पहुंचे जावद, अध्यापकों और बस चालकों को दी समझाइश, इन मापदंडों से कराया अवगत, पढ़े खबर
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश, और पुलिस अधिकारी पहुंचे जावद
नीमच। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत एसपी अमित तोलानी, एएसपी सुंदर सिंह कनेश, डीएसपी आजाद यातायात विमलेश ऊइके के नेतृत्व में जावद-मनासा यातायात प्रभारी सूबेदार सोनू बडगूजर, एसआई दीपराज कैथवास, हेड कांस्टेबल ब्रज राज परिहार व मय टीम द्वारा समता विद्यापीठ स्कूल जावद में अध्यापकों व स्कूल बस ड्राइवर व कंडक्टर का सेमिनार लेकर उनको सुप्रीम कोर्ट की जो गाइडलाइन है कि, एक स्कूल बस में किन-किन मापदंडों को पूरा करना चाहिए उसके बारे में सूबेदार सोनू बडगूजर द्वारा सेमिनार का आयोजन करके मापदंड के विषय में अध्यापक व स्कूल बस ड्राइवर व कंडक्टर को अवगत करवाया।
स्कूल बस में सभी अध्यापक बच्चों को सुरक्षा के साथ बस में बैठ जाना सुनिश्चित करें व साथ ही ड्राइवर व कंडक्टर सुप्रीम कोर्ट के जो मापदंड है उनके उनको पूरा करके ही स्कूल बस को चलाएं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय हेलो एवं केंद्रीय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार स्कूल बस के मापदंड के बिंदु के संबंध में बताया।
(1) स्कूल बस का रंग पीला होना चाहिए।
(2) स्कूल बस के अगर एवं पृष्ठ भाग पर स्कूल बस लिखा होना चाहिए यदि अनुबंधित बस हो तो उक्त बस पर ऑन स्कूल ड्यूटी लिखा होना चाहिए।
(3) स्कूल बस में प्राथमिक उपचार के लिए फर्स्ट एड बॉक्स होना चाहिए।,
(4) स्कूल बस में अग्निशमन यंत्र की सुविधा हो।
(5) स्कूल बस में स्कूल का नाम एवं दूरभाष क्रमांक अंकित हो।
(6) स्कूल बस में प्रवेश निर्गम हेतु प्रथक प्रथक दो दरवाजे होना चाहिए।