NEWS: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन ने मनाई भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ, अध्यक्ष सहित इन्होंने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, पढ़े खबर
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन ने मनाई भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ
जीरन। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन व मंडलम कांग्रेस कमेटी जीरन के तत्वाधान में भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गांधी नगर क्षेत्र में पदयात्रा निकाली। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश व जिला प्रभारी व जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी भारतीय जनता पार्टी के 50 प्रतिशत की सरकार के घोटालो पत्र को भी जनता को वितरित किए गए।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद तक ने संबोधित करते हुए कहा कि, आज ही के दिन हमारे नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया था। यात्रा के माध्यम से दिलों से दिलों को जोड़ने और नफरत मिटाने का कार्य किया। 145 दिन तक अनवरत यात्रा जारी रही। राहुल गांधी ने विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत की। उनके मुद्दों को समझा और उनकी आकांक्षाओं को आवाज दी।
मंडलम अध्यक्ष राकेश पाटीदार ने कहा, राहुल गांधी लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं, उनके मुद्दों को उठा रहे हैं। यात्रा जारी है, हम देश की एकता और शांति के लिए काम जारी रखें, मोहब्बत की दुकानें खोलें, लोगों की आवाज़ को उठायें। इस अवसर पर कांग्रेसजनो भारतीय जनता पार्टी के घोटाले की सूची के आरोप पत्र को भी पंपलेट के माध्यम से आमजन को वितरित किए।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि दिलीप भानेज, जिला महामंत्री शांतिलाल राठौर, जिला महामंत्री मनसुख भूत, हरदेव भाटी, सेक्टर अध्यक्ष प्रहलाद भानेज, रमेश पवार, नाथूलाल पवार, पार्षद पहलाद भील, रामनिवास दूदेचा, भेरूलाल वालेर, श्याम गुर्जर, लीलाधर अहिरवार, भरत राठौड़, गोविंद कुड़ीवाला, महेश मामा, उस्मान, मोतीलाल, शांतिलाल अहिरवार, गौतम मीणा सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहें।