NEWS: IPL सट्टे पर मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चार युवक धाराएं, मोबाइल और नगदी भी जप्त, पढ़े खबर
IPL सट्टे पर मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा वर्तमान में चल रहे आईपीएल को लेकर निगाह रखने व सट्टा लगाने वालो पर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। जिसके तहत एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक एस.के यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आईपीएल मेच पर सट्टा लगाते हुए कस्बा मनासा से चारों आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार मनासा थाना पुलिस को शनिवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, प्रदीप पिता भरत सराह, प्रसन्न पिता कन्हैयालाल भाटी, राहुल पिता दुधमल करेल निवासी मनासा के एड्राएड मोबाईल पर आईपीएल टीम आरसीबी वर्सेस राजस्थान रायल्स क्रिकेट मेच में 2020 ईएक्ससीएच आईडी से आनलाईन सट्टा खेलकर अवैध लाभ कमा रहे है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपीगण प्रदीप पिता भरत सराह (23) निवासी भाटखेडी नाका मनासा, प्रसन्न पिता कन्हैयालाल भाटी (30) निवासी अहिल्यापुरा मनासा, राहुल पिता दुधमल करेल (29) निवासी भाटखेडी नाका मनासा को आईपीएल टीम आरसीबी वर्सेस राजस्थान रायल्स किकेट मेच में 2020 ईएक्ससीएच आईडी से आनलाईन सट्टा खेलते हुए रंगे हाथो पकड़ा। उक्त आरोपियों से दो एड्रांएड मोबाईल व 8 हजार रूपये नगदी जप्त की। प्रकरण में आये साक्ष्य से आरोपी लालचंद उर्फ लाला पिता मोतीलाल राठोर जाति तेली (49) निवासी राम मोहल्ला मनासा से भी मोबाईल व आईपीएल के सटटे की राशी 10 हजार जप्त की गयी।