NEWS: मादक पदार्थो के अवैध व्यापार की रोकथाम, PIT- NDPS एक्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, जिला पुलिस कप्तान सहित ये अधिकारी रहे मौजूद, पढ़े खबर

मादक पदार्थो के अवैध व्यापार की रोकथाम, PIT- NDPS एक्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, जिला पुलिस कप्तान सहित ये अधिकारी रहे मौजूद, पढ़े खबर

NEWS: मादक पदार्थो के अवैध व्यापार की रोकथाम, PIT- NDPS एक्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, जिला पुलिस कप्तान सहित ये अधिकारी रहे मौजूद, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में पुलिस अधिकारियों एवं अनुसंधान अधिकारियों हेतु दिनांक 17 नवंबर को मादक पदार्थो के अवैध व्यापार की रोकथाम हेतु PIT- NDPS एक्ट प्रिवेंशन ऑफ़ Illicit ट्रैफिक इन नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सुब्स्टेन्सेस एक्ट, 1988 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एसपी सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थित सभाकक्ष में किया गया। 

उक्त कार्यशाला के दौरान नशे का कारोबार करने वाले ऐसे अपराधी जो लगातार उक्त अपराधों में शामिल रहते है, पर पिट की कार्यवाही किये जाने संबंधी जानकारी पुलिस अधिकारियों  एवं अनुसंधान अधिकारियों को दी। 

उक्त कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, उप संचालक अभियोजन बी.एस.ठाकुर, जिला अभियोजन अधिकारी जगदीश चौहान, एडीपीओं पारस मित्तल सहित सभी थाना प्रभारी एवं अनुसंधान अधिकारी उपस्थित रहें।