NEWS: नीमच की कवयित्री प्रेरणा ठाकरे की प्रस्तुति शेमारू चैनल पर शुक्रवार को, ये रहेगा समय, आप भी देखना ना भूले, पढ़े खबर
नीमच की कवयित्री प्रेरणा ठाकरे की प्रस्तुति शेमारू चैनल पर शुक्रवार को, ये रहेगा समय, आप भी देखना ना भूले, पढ़े खबर

नीमच। देश के काव्यजगत में नीमच शहर की विशिष्ट पहचान बनाने वाली कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे परिहार आज शेमारू टीवी पर दिखेंगी।
शेमारू टीवी चैनल पर देश के सुप्रसिद्ध कवि डॉ. शैलेश लोढ़ा का शो "वाह भाई वाह" में कवयित्री प्रेरणा हास्य का जलवा बिखेरेंगी। यह शो 18 नवम्बर को शेमारू टीवी चैनल पर रात 9.30 बजे से प्रसारित होगा।