NEWS: बाइक पर बैठी महिला, अचानक हुआ ये, पड़ी खाकी की नजर, तो एक किलो मीटर तक किया पीछा, फिर पहुंचे चीताखेड़ा पुलिस सहायता केंद्र, पढ़े खबर
बाइक पर बैठी महिला, अचानक हुआ ये, पड़ी खाकी की नजर, तो एक किलो मीटर तक किया पीछा, फिर पहुंचे चीताखेड़ा पुलिस सहायता केंद्र, पढ़े खबर
चीताखेड़ा। पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा के आरक्षक दिलीप चन्द्रवंशी, अजीज खा पठान गुरूवार सुबह 11 कब्जे क़स्बा भ्रमण पर निकले। इसी दौरान बस स्टैंड के मु्ख्य मार्ग पर बाइक पर बैठी महीला से रूपए गिरते देखा। तुरन्त आरक्षक दिलीप चन्द्रवंशी ने अपनी गाड़ी रोक राशि अपने कब्जे में ली, और बाइक का पीछा किया।
आवाज लगाने पर गाड़ी नही रुकी, तो 1 किलोमीटर तक पीछा कर बाइक को रोक राशि गिरने की बात कही। तब घबराकर महिला ने अपने पास रखी राशी की जानकारी दी। फिर आरक्षक दिलीप चन्द्रवंशी द्वारा राशि की तस्दीक की। पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा पर आकर प्रभारी सोनी को जानकारी दी। साथ ही बाइक सवार परिवार भी साथ केंद्र पहुंचा, और जानकारी से प्रभारी को अवगत कराया। फिर राशि मालिक को लौटा दी।