NEWS : रोटरी क्लब नीमच कैंट ने सेवा की और बढ़ाएं कदम, मजदूर भाईयों के बीच पहुंचे सदस्य, बरसात से बचाव के लिए वितरित किए रेनकोट, कुछ यूं बांटी खुशियां, पढ़े खबर
रोटरी क्लब नीमच कैंट ने सेवा की और बढ़ाएं कदम

नीमच। रोटरी केंट द्वारा शहर के प्रमुख शहीद हेमू कालानी चौराहे पर रेनकोट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह रेनकोट विशेष रूप से उन मजदूर भाइयों को प्रदान किए गए, जो दिनभर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, और बरसात में भी कार्य करने को बाध्य रहते है।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष आशीष दरक उपस्थित रहे। साथ ही रोटेरियन साथी भारत अहीर, संदेश मंडोवरा, सौरभ सोमानी एवं अजीत रागनेकर आदि सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने श्रमिकों को रेनकोट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।