NEWS: बंगला नंबर 60 में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, करीब 25 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन को करवाया अतिक्रमण मुक्त, पढ़े खबर
बंगला नंबर 60 में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, करीब 25 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन को करवाया अतिक्रमण मुक्त, पढ़े खबर
नीमच। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में नीमच एसडीएम डॉ. ममता खेडे के नेतृत्व में नीमच नगरीय क्षेत्र की बंगला नंबर 60 की लगभग 32523 वर्ग मीटर भूमि जिसकी गाइडलाइन अनुसार
24, 71, 74, 800 रुपए मूल्य है पर से अतिक्रमण हटाया गया।
इस क्षेत्र में कुछ लोगों ने कच्चे आवास और तार फेंसिंग वगैरह करके कब्जा किया हुआ था। जिससे नगर पालिका की अमृत गार्डन योजना के तहत निर्माणाधीन बगीचे का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। उक्त क्षेत्र में अतिक्रमण होने से निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पा रहा था तथा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।
उक्त अतिक्रमण हटने से बगीचे का स्वीकृत कार्य पूरा किया जा सकेगा और शहर के मध्य की बहुमूल्य शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त हुई।