BIG NEWS : कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने किया सर्व सुविधायुक्त क्रिटिकल केयर भवन का निरिक्षण, वार्डो का हस्‍तांतरण, और सुव्‍यवस्थित प्‍लॉन तैयार करने के दिए निर्देश, पढ़े खबर

कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने किया सर्व सुविधायुक्त क्रिटिकल केयर भवन का निरिक्षण

BIG NEWS : कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने किया सर्व सुविधायुक्त क्रिटिकल केयर भवन का निरिक्षण, वार्डो का हस्‍तांतरण, और सुव्‍यवस्थित प्‍लॉन तैयार करने के दिए निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने गुरुवार की शाम को जिला चिकित्सालय नीमच के ट्रामा सेंटर के पीछे नव निर्मित तीन मंजीला क्रिटिकल केयर भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस भवन के आधार तल पर निर्मित पुछताछ कक्ष, पुलिस कक्ष, यूएसजी कक्ष, प्लास्टर कक्ष, माइनर प्रोसीजर कक्ष, डाईलाईजर कक्ष, पीओसी लैब कक्ष, एक्स-रे कक्ष, आपातकालीन वार्ड, एमसीएच एवं डॉक्टर कक्षों का निरीक्षण कर अवलोकन किया। 

उन्होने भवन के प्रथम तल पर निर्मित एसडीयू- 01 कक्ष, नर्स ड्यूटी कक्ष, डॅाक्टर कक्ष, एसडीयू- 01 कक्ष, जनरल वार्ड, आईसोलेशन वार्ड- 01,02 एवं 03, क्लिनिकल परीक्षण कक्ष एवं द्वितीय तल पर निर्मित आईसीयू एवं आपरेशन थियेटर कक्षों का अवलोकन किया। कलेक्टर चंद्रा ने इस नव निर्मित भवन में जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों और अन्य सुविधाओं के हस्तांतरण का सुव्यवस्थित प्लॉन बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये। जिससे कि, इस नव निर्मित क्रिटिकल केयर भवन का बेहतर एवं सुविधाजनक उपयोग किया जा सके।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटील, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक एवं डॉ. संगीता भारती, डॉ. विजय भारती आदि उपस्थित थे।