BIG NEWS : पायलेटिंग करती स्कॉर्पियों, मादक पदार्थ से भरी ट्रक, कार्यवाही में निम्बाहेड़ा पुलिस ने पकड़ा, क्या मंदसौर क्षेत्र से लोड हुआ डोडाचूरा, और प्रकाश बालगुड़ा का है माल...! अब तस्कर उगलेंगे राज, राजस्थान पुलिस की MP में दस्तक की आहट, पढ़े ये खबर
पायलेटिंग करती स्कॉर्पियों, मादक पदार्थ से भरी ट्रक, कार्यवाही में निम्बाहेड़ा पुलिस ने पकड़ा, क्या मंदसौर क्षेत्र से लोड हुआ डोडाचूरा, और प्रकाश बालगुड़ा का है माल...! अब तस्कर उगलेंगे राज, राजस्थान पुलिस की MP में दस्तक की आहट, पढ़े ये खबर
चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा के कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए शनिवार देर रात नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 44 क्विंटल 63 किलो 580 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया। ट्रक की पायलेटिंग कर रही स्कोर्पियो कार को भी जब्त किया। मामले में ट्रक व स्कोर्पियो के बीकानेर के तीन व जोधपुर निवासी एक आरोपी सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्मगलिंग के लिए तस्करों ने ट्रक में डेयरी गोल्ड पशु आहार के भरे हुए कट्टों के नीचे डोडाचूरा छिपाया हुआ था।
जानकारी देते हुए एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि, जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी बुगलाल, निम्बाहेड़ा डीएसपी आशीष कुमार के सुपरविजन एवं थानाधिकारी फूलचन्द के निर्देश पर शनिवार को हैडकांस्टेबल हरविन्दर सिंह द्वारा मय जाब्ता जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान नीमच की और से आई एक स्कोर्पियो कार को चैक करने हेतु ईशारा किया। चालक द्वारा कार को नहीं रोक चालक व उसके साथी द्वारा मोबाईलों पर बात करते हुए नाकाबन्दी स्थल से भगाने की कोशिश करने लगा। जिस पर बेरियर लगा उन्हें रोका।
उसी समय नीमच की तरफ से आ रहे एक टाटा एलपीटी ट्रक के चालक को स्कोर्पियो चालक ने ट्रक वापस घुमा भगा ले जाने का ईशारा किया। ट्रक चालक व खल्लासी द्वारा ट्रक छोड़कर भागने का प्रयास करने पर स्कोर्पियो कार के चालक, उसके साथी एवं ट्रक के चालक व उसके खल्लासी को डिटेन कर थानाधिकारी फूलचंद पु.नि. को सूचित किया।
निम्बाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी फूलचन्द द्वारा मौके पर पहुंच ट्रक की नियमानुसार तलाशी लेने पर ट्रक की बॉडी में तिरपाल के नीचे डेयरी गोल्ड पशु आहार के भरे हुए कट्टों के नीचे भरे काले रंग के कुल 221 प्लास्टिक के कट्टो में भरा कुल 4 हजार 463 किलो 580 ग्राम (44 क्विंटल 63 किलो 580 ग्राम) अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया। साथ ही स्कोर्पियो कार द्वारा अवैध डोडाचूरा भरे ट्रक की पायलेटिंग करने से उक्त स्कोर्पियो कार एवं ट्रक को भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजिबद्व कर आगे की जांच की जा रही है।
एक जानकारी यह भी-
सूत्र बताते है कि, पकड़ाएं तस्करों ने डोडाचूरा की इस बड़ी खैप को मंदसौर क्षेत्र के बालगुड़ा से लोड किया, बड़ी मात्रा में डोडाचूरा भरने में प्रकाश बालगुड़ा का नाम सामने आ रहा है। डोडाचूरा भरने में ना केवल मदद ही, बल्कि स्मगलिंग के लिए जा रही डोडाचूरा की ये बड़ी खैप ही प्रकाश बालगुड़ा की है।
सूत्रों का कहना है कि, बालगुड़ा का प्रकाश लंबे समय से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी कर रहा है, लेकिन जब भी इसके द्वारा लोड कराए गए माल को एमपी या राजस्थान की पुलिस पकड़ती है, तो यह सेटिंग करके बच जाता है। सुनने में आया है कि, इस बार जब निम्बाहेड़ा पुलिस ने जब कार्यवाही की, तो प्रकाश बालगुड़ा ने सेटिंग के लिए जमीन-आसमान एक कर दिया। पर चित्तौड़गढ़ पुलिस कप्तान अवैध गतिविधियों के पूरी तरह से खिलाफ है, वह सीधी कार्यवाही और आरोपियों पर लगाम कसने पर विशवास रखते है।
ऐसे में क्या इस बार प्रकाश बालगुड़ा निम्बाहेड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है। क्या चित्तौड़गढ़ पुलिस कप्तान के निर्देशन में इस बार निम्बाहेड़ा पुलिस प्रकाश को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। ये भी आने वाले दिनों में पुलिस कार्यवाही के दौरान सामने आ ही जाएगा।
यह आरोपी गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी कोलू पाबूजी थाना लोहावट जिला जोधपुर (हाल एफ-401 के सामने नथुसर बास मूरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर), 27 वर्षीय ओमनाथ उर्फ भोपाल नाथ पिता कुशलनाथ नाथ, कोलू पाबूजी थाना लोहावट जिला जोधपुर निवासी 30 वर्षीय जगदीश विश्नोई पुत्र हीराराम जांगू विश्नोई, मालाणी बास कानपुरा बस्ती, नोखा थाना नोखा जिला बीकानेर निवासी 30 वर्षीय राजूराम उर्फ राजकुमार पिता तोलाराम तावणिया ब्राह्मण एवं रानीवाड़ा थाना रानीवाड़ा जिला जालौर (हाल मालाणी बास कानपुरा बस्ती नोखा थाना नोखा जिला बीकानेर) निवासी 32 वर्षीय राजेश कुमार पिता बाबू लाल सारस्वत ब्राह्मण को नियमानुसार गिरफ्तार किया।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में निम्बाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी फूलचन्द पु.नि., हैड कानि. हरविन्दर सिह, कानि. रतनसिंह, रमेश बिश्नोई, जगदीश बिश्नोई, झाबर मल, अमित कुमार, राकेश, ज्ञानप्रकाश, हेमन्त व सरियाराम का सरहानीय योगदान रहा।