KIDNAPPING CASE : बाइक सवारों ने प्रहलाद को उठाया, यहां किया कैद, फिर ये सब भी कर डाला, FIR पर हरकत में आई मनासा पुलिस, अब धनराज और राजेश सहित ये गिरफ्तार, क्या पीड़ित को मिला इंसाफ...! पढ़े ये खबर

बाइक सवारों ने प्रहलाद को उठाया, यहां किया कैद, फिर ये सब भी कर डाला, FIR पर हरकत में आई मनासा पुलिस, अब धनराज और राजेश सहित ये गिरफ्तार, क्या पीड़ित को मिला इंसाफ...! पढ़े ये खबर

KIDNAPPING CASE : बाइक सवारों ने प्रहलाद को उठाया, यहां किया कैद, फिर ये सब भी कर डाला, FIR पर हरकत में आई मनासा पुलिस, अब धनराज और राजेश सहित ये गिरफ्तार, क्या पीड़ित को मिला इंसाफ...! पढ़े ये खबर

मनासा। एसपी अमित तोलानी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराधों में फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एएसपी सुन्दर सिंह कनेश के निर्देशन व मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.सी दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम पड़दा के शिवलाल टेलर की दुकान से प्रहलाद रावत के अपहरण मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक- 6 मई को मनासा थाने में फरियादी प्रहलाद पिता राधाकिशन रावत नि. सुण्डी ने रिपोर्ट किया कि, मैं शिवलाल टेलर की दुकान पर काम कर रहा था कि, रावतपुरा गांव के बल्लु उर्फ बलवंत व उसके दो साथियों ने आकर बोला कि, कल मंगलसिंह के ढाबे पर हमारी चेन गिर गयी थी, जो तुमने ली है, ओर मुझे मारपीट करके उठाकर बाइक पर बैठाकर बलवंत कीर के घर ले गये, बंधक बनाकर कर रखा व मेरे साथ गाली गलोच व मारपीट की। 

रिपोर्ट पर थाने में अपराध क्रं 166/2023 धारा- 365, 323, 294, 506, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। फिर गंभीरतापुर्वक साक्ष्य संकलन करके आरोपी की तलाश करते हुए रविवार को पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियों के घर ग्राम रावतपुरा में दबिश देकर आरोपीगण धनराज, बलवंत और राजेश को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त बाइक होण्डा शाईन क्रमांक- एमपी.44.एमएम.9915 जप्त कर आरोपियों से पुछताछ की जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय पेश किया।

यह आरोपी गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी धनराज पिता शंकर कीर (22), बलवंत पिता जगदीश कीर (26) और राजेश पिता धुरालाल कीर (25) निवासी रावतपुरा को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही बाइक क्रमांक- एमपी.44.एमएम.9915 भी जप्त की गई

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी, सउनि.आंनद निषाद, आरक्षक अनिल धनगर और पंकज भलवारा का सराहनीय योगदान रहा।