NEWS : निंबाहेडा में समर्थन मूल्य केंद्र का शुभारंभ, मंत्री आंजना ने 5 किसान परिवारों को आर्थिक सहायता के सौंपे चैक, पहले दिन पहुंचे 13 किसान, पढ़े खबर

निंबाहेडा में समर्थन मूल्य केंद्र का शुभारंभ, मंत्री आंजना ने 5 किसान परिवारों को आर्थिक सहायता के सौंपे चैक, पहले दिन पहुंचे 13 किसान,

NEWS : निंबाहेडा में समर्थन मूल्य केंद्र का शुभारंभ, मंत्री आंजना ने 5 किसान परिवारों को आर्थिक सहायता के सौंपे चैक, पहले दिन पहुंचे 13 किसान, पढ़े खबर

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने गुरुवार को निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी में गेहूं, चना और सरसों फसल के खरीद केन्द्र का शुभारंभ किया, इस दौरान केंद्र पर आए क्षेत्र के 13 किसानों को माला पहनाकर मिठाई खिलाई, उसके बाद गेहूं, चना और सरसों फसल का तौल करवाया, इस दौरान मंत्री आंजना ने समर्थन मूल्य केन्द्र का निरीक्षण किया, समर्थन मूल्य पर गेहूं 2125, चना 5335 और सरसों 5450 में खरीदा जा रहा है, चने के 40 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, इस दौरान राजीव गांधी कृषक योजना में 5 किसान परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में 8.15 लाख रुपए दिए,

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष व पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य और पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, क्रेता व्यापार संघ अध्यक्ष बाबुलाल आंजना, पंचायत समिति सदस्य और कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, महेश काबरा, किराणा और खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, मंडी सचिव संतोष मोदी, इरफान खान, नितेश आंजना, संजय उपाध्याय, दशरथ जटिया, राहुल सुथार, आशुतोष टांक समेत कृषि उपज मंडी और क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे,