NEWS : कलेक्टर पहुंचे जिला अस्पताल, टी.बी. मरीजों को फूड बास्केट किए वितरित, फिर किया निरिक्षण, और अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर
कलेक्टर पहुंचे जिला अस्पताल
नीमच। जिला चिकित्सालय में 100 दिवसीय टी.बी. निक्षय शिविर के अंतर्गत खोजे गए नये टी.बी.मरीजों के लिए सोमवार को अडानी फाउंडेशन द्वारा 500 फ़ूड बास्केट टी.बी. केंद्र नीमच को प्रदान किए गए है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जिला क्षय केंद्र नीमच पर आयोजित कार्यक्रम में टी.बी. मरीजों को फूड बास्केट वितरित किए गए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटील व अडानी ग्रुप नीमच के हेड शिव कुमार शाक्य एवं एचआर मैनेजर यशवंत यादव उपस्थित थे।
उल्लैखनीय है, कि 100 दिवसीय निक्षय शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा निर्धारित 7 मापदंडों के आधार पर टी.बी. मरीजों की खोज कर, इनकी जांच व एक्स-रे कर, नये मरीज़ चिन्हित किए गए हैं। कलेक्टर ने सोमवार को जिला चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग, आईसीयू, डायलिसिस विभाग के साथ ही विभिन्न जगहों का निरीक्षण कर सुधारात्मक निर्देश भी दिए।