NEWS : जीरन में किसान संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न, तो इन्हे श्रीफल देकर किया सम्मानित, कृषि संबधित जानकारियों से अवगत, सांसद सहित विधायक भी मौजूद, पढ़े ये खबर
जीरन में किसान संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न,
जीरन के कृषि मंडी में किसान संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सांसद सुधीर गुप्ता विधायक दिलीपसिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नवलगिर गोस्वामी मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मदन धनगर नीमच नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन वीरेंद्र पाटीदार मंडल महामंत्री किशन अहिरवार व नगर भाजपा अध्यक्ष राजू मुकाती ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर किसानों से उन्नत खेती अपने द्वारा किए गए नवाचार प्रयोग के बारे में चर्चा की गई इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक, डा पचौरी, डॉ श्याम सिंह डॉ पी एस नरुका ने किसान भाइयों को कृषि संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी ।
इस अवसर पर माननीय सांसद सुधीर गुप्ता ने किसानों को आधुनिक भारत के विकास के लिए अहम भूमिका निभाते हुए किसान भाइयों को औषधि व अन्य प्रकार की खेती कर अच्छा लाभ कमाने व मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक औषधि की खेती करें वह जैविक खाद का प्रयोग करे रासायनिक छिड़काव कम करें और क्षेत्र में किसानों की फसल को चौपट करने में नीलगायों को बड़ा आतंक हो रहा है शासन इस पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास कर रही हैं नील गायों को गाय नहीं कहते हुए रोजड़ा कहना ही उचित होगा किसान भाइयों को शासन की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया जीरन तहसील क्षेत्र में जिन किसानों ने नवाचार कर उन्नत खेती से लाभ कमाया उन्होंने भी अपने विचार बताएं और उन्होंने भी उनके द्वारा की जा रही खेती के बारे में जानकारी दी।
अच्छी खेती करने वाले किसानों को शाल श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा व किशन अहिरवार ने किया आभार नगर भाजपा अध्यक्ष राजू मुकाती ने माना। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्षद्वय रमेश मेहता लक्ष्मणसिंह भाटी नगर परिषद के पार्षद दिलीप सुथार विकास सुथार विनोद पाटीदार मंडल उपाध्यक्ष गोवर्धन रावत किशोरदास बैरागी प्रभुलाल माली तुलसीराम अहिरवार सरपंच विनोद नायक दिलीप सिंह चौहान मनसुख जैन दिलीप माली दम पटेल डामचंद पटेल दुर्गाशंकर मेघवाल पवन मेघवाल हरिओम माली सुंदर राठौर रवि जाट आयुष गुर्जर मंगल राजोरा मोहन भाणेज भाजपा कार्यकर्ता ,किसान बंधु व अधिकारी गण उपस्थित थे।