NEWS: विधायक दिलीपसिंह परिहार की अनुशंसा, जिला खनिज प्रतिष्ठान से मद, अब दीनदयाल मण्डल नीमच में होगा विकास कार्य, लाखों में होगी लागत, पढ़े ये खबर
विधायक दिलीपसिंह परिहार की अनुशंसा, जिला खनिज प्रतिष्ठान से मद, अब दीनदयाल मण्डल नीमच में होगा विकास कार्य, लाखों में होगी लागत, पढ़े ये खबर

नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र में सतत् विकास की गंगा बहाते हुए दीनदयाल मण्डल-नीमच में 27.50 लाख के निर्माण कार्यों की अनुशंसा जिला खनिज प्रतिष्ठान मद में की गई। जिसके परिपेक्ष्य में वार्ड क्रमांक-1 रावणरुण्डी, वार्ड नम्बर-17 अयोध्या बस्ती में आंगनवाड़ी भवन का निर्माण तथा एकता कालोनी में आंगनवाड़ी भवन की नवीन बाउण्ड्रीवाल तथा उन्नयन का कार्य कराया जावेगा।
साथ ही नीमच सिटी रोड़ पर स्थित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण भी कराया जावेगा। इस संबंध में दीनदयाल मण्डल नीमच के महामंत्री दारासिंह यादव एवं सुनिल तिवारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि, इस राशि के संबंध में कलेक्टर (खनिज शाखा) जिला नीमच द्वारा इन कार्यों की तकनीकि स्वीकृति भी दिनांक 15 मार्च 2022 को जारी की जा चुकी है।
साथ ही इसके निर्माण की क्रियान्वयन एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा नीमच द्वारा भी शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु भूमि पूजन माननीय विधायक दिलीपसिंह परिहार से कराये जाने का आश्वासन दिया है। दीनदयाल मण्डल नीमच अध्यक्ष योगेश जैन द्वारा प्रभारी मंत्री महोदया सुश्री उषा ठाकुर एवं नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार का पूरे मण्डल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की और से हार्दिक आभार व्यक्त किया।