BIG NEWS : कांग्रेस का मिशन 2023,मंधन का दौर शुरू,मेनिफेस्टो के लिए बनी कमेटी,एक बार फिर किसानो की कर्जमाफी होगी मुद्दा !पढ़े ये खबर

कांग्रेस का मिशन 2023,मंधन का दौर शुरू,मेनिफेस्टो के लिए बनी कमेटी,एक बार फिर किसानो की कर्जमाफी होगी मुद्दा

BIG NEWS : कांग्रेस का मिशन 2023,मंधन का दौर शुरू,मेनिफेस्टो के लिए बनी कमेटी,एक बार फिर किसानो की कर्जमाफी होगी मुद्दा !पढ़े ये खबर

भोपाल - 2023 के विधानसभा चुनावो को लेकर अब कांग्रेस में भी मंधन का दौर शुरू हो चूका है,पार्टी एक बार फिर से मैदान में कांग्रेस के मेनिफेस्टो के लिए कर रही है,कमेटी बन चुकी है उसने विचार विमर्श भी शुरू कर दिया है,2023 के वचन पत्र में अधूरे रह गए पुराने मुद्दों के साथ नये वचन शामिल किए जाएंगे, इसमें किसान कर्ज माफी के साथ ही नए किसान व् जनहितेषी मुद्दों पर फोकस रहेगा,

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने 2023 के लिए मेनिफेस्टो कमेटी बना दी है, इस कमेटी ने अब प्रदेश से जुड़े तमाम मुद्दों पर मंथन शुरू कर दिया है,वचन पत्र में जनता के साथ हर वर्ग और हर सेक्टर से जुड़े तमाम मुद्दों को शामिल किया जा रहा है, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कमेटी बन चुकी है,उस कमेटी में नहीं हूं,जो काम अधूरा है हम उसे पूरा जरूर करेंगे,पुराने मेनिफेस्टो के बिंदु इस बार भी शामिल किए जाएंगे, साथ ही नये मुद्दों को भी जोड़ा जाएगा, उन्होंने कहा 2023 चुनाव के लिए जमावट शुरू हो गई है,आगे कार्यक्रम होंगे,बैठके  भी होगी,

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कमलनाथ की बैठक पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के तंज कसने पर कहा की कोई बैठक छोटी या बड़ी नहीं होती. सभी बैठक महत्वपूर्ण होती हैं. बीजेपी पहले अपना घर संभाल ले फिर हमसे बात करे. उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा,