MP ELECTION 2023 : मप्र में कांग्रेस की दूसरी सूची,आज देर शाम होगी जारी,इनके नाम तय,इन पर अब भी पेंच,नीमच जावद की सीटे भी शामिल,पढ़े ये खबर

मप्र में कांग्रेस की दूसरी सूची,आज देर शाम होगी जारी,इनके नाम तय,इन पर अब भी पेंच,

MP ELECTION 2023 : मप्र में कांग्रेस की दूसरी सूची,आज देर शाम होगी जारी,इनके नाम तय,इन पर अब भी पेंच,नीमच जावद की सीटे भी शामिल,पढ़े ये खबर

भोपाल / विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दूसरी सूची आज देर शाम तक आ सकती है, दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है. जिसमें पार्टी के प्रदेश के नेता मौजूद हैं. दूसरी सूची में 40 से 50 प्रत्याशियों के नाम होने की सम्भावना हैं. आज पहले दौर की बैठक हो चुकी है,शाम को नेता दोबारा बैठेंगे और चायनीय नामो पर मोहर लगाएंगे,

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समितिकी बैठक में आज दावेदारों के नाम तय होने की खबर सामने आई है. कांग्रेस के अभी 21 विधायकों और एक निर्दलीय विधायक के टिकट का फैसला होना बाकी है. इनके आलावा बाकी नाम तय हो गए हैं,कांग्रेस पहले ही 15 अक्टूबर को अपनी पहली सूची में 144 नामों की घोषणा कर चुकी है,एक नाम का ऐलान सांसद नकुलनाथ ने मंगलवार को किया,पांढुर्ना से नीलेश उइके को टिकट दे दिया गया है, इस तरह पार्टी अब तक कुल 145 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है,

इनके नाम तय ...........। 
कांग्रेस के वर्तमान विधायकों में
-परासिया से सोहनलाल वाल्मीक
-अमरवाड़ा से कमलेश शाह
-जुन्नारदेव से सुनील उईके
-मुरैना से राकेश मावई
-दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर
-भोपाल दक्षिण पश्चिम से पीसी शर्मा
-भोपाल उत्तर से आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील
-ब्यावरा से रामचंद्र दांगी
-निवास से अशोक मर्सकोले के टिकट तकरीबन तय हैं..
-कोतमा से सुनील सराफ

ये खतरे में ........। 
-गाडरवारा से मौजूदा विधायक सुनीता पटेल
-दमोह से मौजूदा विधायक अजय टंडन का टिकट खतरे में है


हारी 64 सीटों पर तय होंगे उम्मीदवार .........। 
बैठक में कांग्रेस उन 66 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर विचार कर रही है जो वो पिछले चुनाव में हार गयी थी.इनमें जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा की सीट मनावर का भी फैसला होना है, इसके अलावा बीजेपी से इस्तीफा देने वाले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी की सीट पर भी कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है,

ये है हारी हुई 64 सीटें .....। 
अम्बाह, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, बीना, खुरई, रहली, सागर, निवाड़ी, पन्ना, मैहर, रामपुर बघेलान, सिरमौर, सेमरिया, देवतालाब, रीवा, सीधी, देवसर, धौहनी, ब्योहारी, जयसिंह नगर, बांधवगढ़, मानपुर, मुड़वारा, बहोरीबंद, जबलपुर केंट, पनागर, मण्डला, वारासिवनी, आमला, सिवनी मालवा, होशंगाबाद,गोविन्दपुरा,सोहागपुर, पिपरिया, भोजपुर, सांची, कुरवाई,सिरोंज,हुजूर, इछावर, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, शुजालपुर, देवास, खातेगांव, बागली, हरसूद, खण्डवा, नेपानगर, धार, बदनावर, इंदौर-3, इंदौर-5, डॉ अंबेडकर नगर महू, उज्जैन दक्षिण, रतलाम ग्रामीण, रतलाम सिटी, जावरा, मल्हारगढ़, गरोठ, नीमच, जावद,