BIG NEWS : पटवारी ने लिए रूपए, फिर भी किसान को नहीं मिली सम्मान निधि, जब की शिकायत, तो मिल रही धमकियां, परेशान मोहनदास जनसुनवाई में भी पहुंचा, और अब यहां लगाई गुहार, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

पटवारी ने लिए रूपए

BIG NEWS : पटवारी ने लिए रूपए, फिर भी किसान को नहीं मिली सम्मान निधि, जब की शिकायत, तो मिल रही धमकियां, परेशान मोहनदास जनसुनवाई में भी पहुंचा, और अब यहां लगाई गुहार, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

रिपोर्ट :- राजेश प्रपन्न 

नीमच। जिले की जीरन तहसील के ग्राम उगरान निवासी मोहनदास पिता मिट्ठूदास बैरागी ने मंगलवार को जनसुनवाई में एक आवेदन दिया है। जिसमे उसने बताया कि, प्रार्थी एवं उसकी माता को किसान सम्मान निधी का भुगतान के लिए आवेदन करने पर मोजा पटवारी उगरान रजनीकांत शर्मा द्वारा 6 हजार रूपये की राशी ली गई, और किसान सम्मान निधी में कार्यवाही नहीं करते हुए टालम टुली की जा रही है। साथ ही प्रार्थी को शिकायत निरस्त करवायें जानें के लिए धमकीयां देने के साथ ही शासन की किसी योजना का लाभ नहीं मिलनें की धमकीयां भी दी जा रही है। 

ज्ञापन में प्रार्थी मोहनदास बैरागी ने बताया कि, प्रार्थी की माता रामकन्या पति मिठठुदास बैरागी के नाम से ग्राम उगरान में कृषि भूमि सर्वे क्रमांक- 285 रकबा 0.6700 हैक्टर स्थित है। प्रार्थी के पिता के स्वर्गवास के बाद किसान सम्मान निधी की करीब 6 हजार रूपयें प्रार्थी के पिता के बैंक खातें में जमा हुई थी। जिस पर सें प्रार्थी द्वारा मोजा पटवारी  रजनीकांत शर्मा से किसान सम्मान निधी योजना की जानकारी लियें जानें पर उनके द्वारा प्रार्थी एवं उसकी माता को किसान सम्मान निधी दियें जानें हेतु आनलाईन आवेदन कियें जानें हेतु दस्तावेज करीब छः माह पूर्व प्राप्त कर लियें गये थे। 

उक्त पटवारी द्वारा प्रार्थी के पिता के मृत्यु हों जानें से उक्त राशी का भुगतान करने को कहनें पर प्रार्थी से अवैध रूप से 6 हजार रूपये की राशी भी प्राप्त कर ली। सरकारी कागजात में प्रार्थी का नामान्तरण हो जानें के पश्चात भी उक्त पटवारी द्वारा प्रार्थी एवं उसकी माता को किसान सम्मान निधी योजना के तहत आवेदन नहीं कर टालम टुली कर रहा है, तथा तंग परेशान कर रहे हे। 

उक्त विपक्षी पटवारी द्वारा प्रार्थी से 6 हजार की राशी आज से करीब पांच माह पूर्व प्राप्त कर लियें है, तथा प्रार्थी के द्वारा उक्त घटना की शिकायत दिनांक- 2 जुलाई को करने उक्त पटवारी प्रार्थी को डरा धमका रहा है, और शिकायत निरस्त करने की कह रहा है। अन्यथा प्रार्थी को शासन की किसी योजना का लाभ नहीं मिलनें देने की धमकीयां दे रहा है। उक्त पटवारी द्वारा प्रार्थी के ससुराल पक्ष वालों को भी डरा धमका रहा है।

किसान ने आवेदन के माध्यम से मांग की है कि, उक्त पटवारी द्वारा प्रार्थी से अवैध रूप से मृतक के नाम सें राशी का भुगतान पुनः करवायें जानें, प्रार्थी में अवैध रूप से राशी प्राप्त करने, प्रार्थी एवं उसकी माता का नाम कागजात सरकारी में होने पर भी किसान सम्मान निधी हेतु दस्तावेज प्राप्त करने के बाद भी आवेदन नहीं करनें एवं कार्य में त्रुटि करनें और प्रार्थी को शिकायत निरस्त करवायें जाने हेतु धमकीया दिये जानें एवं शासन की किसी योजना का लाभ नहीं मिलनें देने की धमकीयां दिये जाने पर आवश्यक जांच की जाएं, और कार्यवाही की जाएं। 

इस पूरे मामले के संबंध में जब अधिकारियों से चर्चा करना चाही, तो उन्हें द्वारा फोन नहीं उठाया गया। जिसके चलते अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया।