BIG NEWS: वायडी नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से मादक पदार्थ की खैप बरामद, रतलाम का तस्कर तो पकड़ाया, अब मंदसौर के युवक की तलाश, पढ़े ये खबर

वायडी नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: वायडी नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से मादक पदार्थ की खैप बरामद, रतलाम का तस्कर तो पकड़ाया, अब मंदसौर के युवक की तलाश, पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं एएसपी गौतम सोलंकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा वायडी नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक के कुशल नेतृत्व में शनिवार को बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। 

जानकारी के अनुसार सउनि राधेश्याम प्रजापति को मुखबीर सुचना मिली कि, राजु निवासी सांगाखेडा का अपनी बिना नम्बर की स्विफ्ट वीडीआई कार से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर गुराडिया बालाजी फंटे से नीमच की ओर जा रहा है। सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सउनि राधेश्याम प्रजापति द्वारा मय हमराह फोर्स की मदद से नाकाबंदी की। फिर सफेद रंग की कार आती दिखाई दी। जिसे फोर्स की मदद से रोका। 

तभी ड्रायवर के पास बैठा व्यक्ति मौके से फरार हो गया, तथा ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति को फोर्स की मदद से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजु पिता रमेश बलाई निवासी सांगाखेडा का होना बताया। कार की विधिवत चेकिंग करते कार मे पिछे की सीट पर व डिक्की मे कुल 3 बोरे डोडाचुरा से भरे हुए मिले। आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार कर विवेचना मे लिया। 

आरोपी से लिये गये मेमो के आधार जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछने पर 10 आरी का पट्टाधारक रामदयाल पिता वर्दीचन्द्र राठोर जाति बलाई निवासी चिपलाना से लाना बताया मेमो के आधार पर उपनिरीक्षक धर्मेश यादव की टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपीयों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।   

यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह फरार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी राजु पिता रमेश मालवीय जाति बलाई (32) निवासी गांव सांगाखेडा थाना ताल जिला रतलाम को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अब फरार आरोपी रामदयाल पिता वर्दीचन्द्र राठौर जाति बलाई (38) निवासी चिकलाना थाना अफजलपुर जिला मन्दसौर की तलाश में जुट गई है। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, उनि. धर्मेश यादव, सउनि. राधेश्याम प्रजापति, प्रआर. दिनेश धाकड, राकेश गेहलोत, संजय सिंह, आरक्षक राहुल पाटीदार, नारायण डाबी, भुपेन्द्र सिह, विमल सांखला, नरेन्द्र जोशी, राकेश मईडा और सुभाष का सरहानीय योगदान रहा।