NEWS: लम्पी वायरस से बचाव, ग्राम सेमली चंद्रावत में अपनाया ये तरीका, गायों को एक जगह किया एकत्रित, और फिर...! किस टीम का रहा अहम योगदान, पढ़े ये खबर
लम्पी वायरस से बचाव, ग्राम सेमली चंद्रावत में अपनाया ये तरीका, गायों को एक जगह किया एकत्रित, और फिर...! किस टीम का रहा अहम योगदान, पढ़े ये खबर
मोड़ी। ग्राम मोड़ी के समीप स्थित गांव सेमली चंद्रावत में सोमवार दोपहर को ग्राम पंचायत की सहमति से लम्पी वायरस को देखते हुए एवं इसके बचाव को लेकर गांव के सभी गायों एवं बछड़ो के साथ गांव में मौजूद पालतू गायों के भी सभी को पकड़कर टीके लगवाए गए।
गांव सेमली चंद्रावत के सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि, लम्पी वायरस को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा नीमच जिले में भी धारा-144 लागू की गई है। जिसमे आसपास में लगने वाले गायों भैसों के हॉट को भी आगामी आदेश तक बन्द किया गया। इसी कड़ी को लेकर आज गांव में जितनी भी गाय है, उन सभी के निःशुल्क टीके लगवाये, ताकि आने वाले दिनों में पशुओं को इस रोग से बचाया जा सकें।
इस दौरान गोरक्षा दल उज्जैन संभाग के अध्यक्ष बलवीर सिंह, महासचिव कृष्ण पाल सिंह पंवार व संभाग मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।