NEWS: ग्राम कुंडला में पशुओं को लगाए लंपी वायरस से बचाव के टीके, सींग पर लाल रंग से बनाया निशान, पढ़े खबर
ग्राम कुंडला में पशुओं को लगाए लंपी वायरस से बचाव के टीके, सींग पर लाल रंग से बनाया निशान
नीमच। जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम कुंडला में पशुओं का टीकाकरण किया गया। बुधवार सुबह मनासा से पशुपालन विभाग की टीम गांव पहुँची। टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से लंपी वायरस से बचाव के टीके लगाए। 20 से ज्यादा मवेशियों को टीके लगाए गए। जिसमें ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। साथ ही जिन पशुओं को टिका लगाया, उनके सिंग पर लाल रंग से निशान भी बनाए गए। ताकि टीकाकृत पशुओं की पहचान हो सके। विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग पर सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। पशुपालन विभाग के बद्रीलाल राठौर ने इस विकट परिस्थिति में ग्रामीणों के सहयोग पर आभार व्यक्त किया।
इनका रहा सहयोग-
पशुओं के टीकाकरण में मनासा तहसील की ग्राम पंचायत कुंडला के रमेश डेयरी वाले, चंद्रप्रकाश बैरागी, गोविंद मालवीय व शिवनारायण राठौर के अलावा रामचरणदास बैरागी, पप्पू डांगी, मुकेश डांगी, राजू डांगी, लालसिंह डांगी, भूरालाल प्रजापत, राधेश्याम डांगी तथा चेतन शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा।