BIG NEWS : द्विभाषीय पुस्तक "एन एमालगम ऑफ ए डॉक्टर्स इंटुइशन्स" का विमोचन, डॉ. विपुल गर्ग के चिकित्सा से लेखन के सफर की सराहना, पढ़े खबर

द्विभाषीय पुस्तक

BIG NEWS : द्विभाषीय पुस्तक "एन एमालगम ऑफ ए डॉक्टर्स इंटुइशन्स" का विमोचन, डॉ. विपुल गर्ग के चिकित्सा से लेखन के सफर की सराहना, पढ़े खबर

नीमच। अंचल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विपुल गर्ग (एमडी) की हिन्दी व अंग्रेजी द्विभाषीय पुस्तक "एन एमालगम ऑफ ए डॉक्टर्स इंटुइशन्स" का विमोचन स्नेह, सद्भावना एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में नीमच में सम्पन्न हुआ। पुस्तक का विमोचन करते हुवे क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार ने चिकित्सक विपुल गर्ग की पुस्तक के प्रथम संस्करण की सराहना करते हुवे कहा कि, एक अच्छे एवं निपुण डॉक्टर होने के साथ साथ डॉ. विपुल गर्ग का एक अच्छा और परिपक्व कवि और लेखक होना बहुत ही अचम्भित किंतु ख़ुश कर देने वाला वाक़या है। मैं इनके उज्ववल भविष्य की कामना करता हूँ।

वहीं एक ही नज़र में पुस्तक का गहन अवलोकन करते हुए जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि, जिस पुस्तक का आवरण इतना ख़ूबसूरत व सार्थक है, उसके भीतर जो सचित्र-वर्णित कविताएँ हैं, वे ज़रूर अचंभित कर देने योग्य होंगी। कलेक्टर जैन ने कहा किताब सरल शब्दों में लिखी गई है, जिसे आसानी से समझा जा सकता है। विमोचन अवसर पर नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कहा कि, पुस्तक को हाथ में लेते ही उससे जो सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती महसूस हुई, उससे, इसे पढ़ने की जिज्ञासा जागृत होती है तथा आभास होता है कि इसे पढ़कर ज़रूर कुछ न कुछ नया बदलाव महसूस होगा।

वरिष्ठ पत्रकार विवेक खण्डेलवाल ने इस अवसर पर कहा कि, डॉ. विपुल गर्ग द्वारा “एन एमालगम ऑफ ए डॉक्टर्स इंटुइशन्स” तथा उनके 11 वर्षीय पुत्र स्तव्य द्वारा पूर्व में लिखी “द ट्विस्टेड टेल्स” पुस्तक का प्रकाशन स्वः प्रेरणा एवं जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया है। मैंने पुस्तक को पढकर जाना कि पुस्तक काफी शोध व श्रम से तैयार की गई है। जिसका सभी को अध्ययन करना चाहिए। दोनों पिता व पुत्र बधाई के पात्र हैं।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय के ब्रह्माकुमारी सविता बहन, श्रुति बहन व बीके सुरेन्द्र भाई ने इस किताब को एक बेहतरीन सन्दर्भ ग्रन्थ, पठनीय रोचक पुस्तक, जीवन्त उदाहरणों से भरी और जानकारियों से भरपूर पुस्तक बताया। विमोचन समारोह के दौरान पुस्तक के लेखक व चिकित्सक डॉ. विपुल गर्ग (एमडी) ने अतिथियों, शुभचिंतकों व पाठकों को अपने सन्देश में कहा कि मेरी पहली पुस्तक जो कि द्विभाषीय है, मेरे द्वारा बचपन से अब तक विभिन्न एहसासों व भावनाओं के आवरण में लिखी, मार्मिक एवं अंतर्ज्ञानी कविताओं व छंदों का एक संकलन है। डॉ. विपुल ने कहा कि पुस्तक प्रकाशित होकर पाठकों तथा नोशन प्रेस पब्लिशर की वेबसाइट, अमेजो़न, किंडल और फ्लिपकार्ट पर समूचे विश्व में उपलब्ध है।

उक्त पुस्तक विमोचन के दौरान डॉ विपुल गर्ग की धर्मपत्नी डॉ. श्वेता गर्ग (शिशु रोग विशेषज्ञ) एवं पत्रकार विवेक खण्डेलवाल, अमित मंगल उपस्थित थे। पुस्तक विमोचन की खबर जैसे ही शहर में फैली डॉ गर्ग दम्पति को बधाई संदेश मिलने लगे व पुस्तक की मांग बढ़ गई।