NEWS: नीमच में वनवासी लीला कार्यक्रम का समापन, मंच पर दिखे राम-सीता, कलाकारों ने दी अजब-गजब प्रस्तुतियां, इनका भी हुआ मंचन, पढ़े ये खबर
नीमच में वनवासी लीला कार्यक्रम का समापन, मंच पर दिखे राम-सीता, कलाकारों ने दी अजब-गजब प्रस्तुतियां, इनका भी हुआ मंचन, पढ़े ये खबर
नीमच। जनजातीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी भोपाल द्वारा वनवासी लीलाओं पर तीन दिवसीय समारोह का जिला मुख्यालय के बालाजी धाम बघाना में लछमन चरित पर परिकल्पित वनवासी लीलाओं के मंचन के साथ हुआ। अंतिम दिन मंगलवार को नर्मदापुरम के रत्नेश साहू व्दारा निर्देशित लछमन चरित पर आधारित वनवासी लीलाओं का मंचन कलाकारों के दल व्दारा किया।
वनवासी लीला के तहत लक्ष्मण चरित पर आधारित प्रस्तुतियों को विधायक दिलीप सिंह परिहार, जनप्रतिनिधियों कलेक्टर दिनेश जैन, सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा, एसडीएम डॉ. ममता खेड़े अन्य अधिकारी कर्मचारियों और नागरिकों तथा उपस्थित जनसमुदाय ने खूब सराहा।
लछमन चरित पर परिकल्पित वनवासी लीलाओं के मंचन के साथ ही म. प्र. शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन नीमच द्वारा 28 मई से आयोजित तीन दिवसीय वनवासी लीला कार्यक्रम का समापन हो गया है।
वनवासी लीला के समापन समारोह में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर दिनेश जैन सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व पत्रकारगण भी उपस्थित रहें।