BIG NEWS : कंबल बेचने के बाद मांगी लिफ्ट, ट्रेलर में हुए सवार, फिर सोमवार की बनी काल, नीमच जिले के चार युवकों की दर्दनाक मौत, सभी मृतक एक ही परिवार के, पढ़े मनीष जोलान्या की ये खबर

कंबल बेचने के बाद मांगी लिफ्ट

BIG NEWS : कंबल बेचने के बाद मांगी लिफ्ट, ट्रेलर में हुए सवार, फिर सोमवार की बनी काल, नीमच जिले के चार युवकों की दर्दनाक मौत, सभी मृतक एक ही परिवार के, पढ़े मनीष जोलान्या की ये खबर

मनासा। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ावदा निवासी बंजारा समाज के चार युवक कर्नाटक से कंबल बेच अपने गांव वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए, और उनकी बीच रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई। 

मिली जानकारी अनुसार दीवान पिता मानसिंह बंजारा (28), निर्मल पिता राजू बंजारा (19), विजय पिता कंवरलाल बंजारा (19), मदनलाल बंजारा (18) व अनिल पिता पप्पू बंजारा कर्नाटक में अक्टूबर में कंबल बेचने गए थे। करीब 3 महीने बाद सोमवार को ये सभी अपने गांव खड़ावदा लौट रहे थे। बीच रास्ते में युवकों ने एक ट्रेलर वाले से लिफ्ट मांगी। जिसमें लोहे का भारी भरकम सामान था। सभी युवकों ने अपनी बाइक ओर सामान उसमें चढ़ाकर अपने घर के लिए रवाना हुए। 

बीती रात 11 बजे करीब अचानक ट्राले में लगे बेल्ट टूट जाने से भारी भरकम सामान उनके ऊपर जा गिरा। जिसके नीचे दबाने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई। उनका एक साथी अनिल पिता पप्पू जो ड्राइवर के पास बैठा था, वह सुरक्षित बच गया। 

बताया जा रहा है कि, घटना के समय चारो ट्राले में सोए हुए थे। घटना महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर और तुंकि के बीच जंगल क्षेत्र में घटित हुई। अचानक हुई घटना से परिजन गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। मंगलवार को सभी मृतक युवकों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपर्द किया गया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर आने घर को रवाना होंगे, और बुधवार को चारो युवकों के शव का दाह संस्कार किया जाएगा।