NEWS : सर्व हिन्दू समाज विवाह सम्मेलन की आय-व्यय बैठक संपन्न, लाखों की राशि हुई प्राप्त, तो इतने रुपयों की शुद्ध बचत, पढ़े खबर

सर्व हिन्दू समाज विवाह सम्मेलन की आय-व्यय बैठक संपन्न

NEWS : सर्व हिन्दू समाज विवाह सम्मेलन की आय-व्यय बैठक संपन्न, लाखों की राशि हुई प्राप्त, तो इतने रुपयों की शुद्ध बचत, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

दलौदा। सर्व हिन्दू समाज विवाह सम्मेलन रोटी राममहाराज गोशाला बेहपुर के आय और व्यय की बैठक रविवार को संपन्न हुई। जिसमें जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा समिति के अध्यक्ष पूनमचंद पाटीदार और समिति के सभी सदस्यों की मौजूदगी में हिसाब प्रस्तुत किया। 

सर्व हिन्दू समाज विवाह सम्मेलन समिति के द्वारा 19 जनवरी 25 को आयोजन सम्पन्न करवाया, उक्त आयोजन में क्षेत्र के दान दाताओं से 33 लाख 76 हजार 843 रूपये प्राप्त हुए। जिसमें खुल खर्च सहित 30 हजार रुपए की नगद बचत हुई ओर शेष बकाया दान राशि 4 लाख से अधिक आना शेष है। विवाह सम्मेलन में समिति के द्वारा 76 जोड़े का विवाह करवाया गया। जिसमें सरकार के द्वारा मान्य जोड़े 51 हुए थे। 

जिनको सरकार की तरफ मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह राशि 49 रुपए तो प्रत्येक जोड़े को मिलेगा। उसके अलावा सरकार के द्वारा आयोजन समिति को प्रत्येक जोड़े से 6 हजार रुपए का सहयोग खर्च दिया जायेगा, जो करीब 3 लाख 6 हजार रुपए का सहयोग आना शेष है। उक्त जानकारी समिति के सचिव गोविंद राठी के द्वारा दी।