BIG BREAKING : नीमच जिले में लोवर गैंग सक्रिय, इस गांव में मचाया आतंक, जब दो घरों में मंसूबे नाकाम, तो यहां कर डाली बड़ी वारदात, धमकी देकर चोरी और लूट, छोड़ गए ये निशानी, घटना सुवखेड़ा गांव की, पढ़े ये खबर 

घटना सुवखेड़ा गांव की, पढ़े ये खबर 

BIG BREAKING : नीमच जिले में लोवर गैंग सक्रिय, इस गांव में मचाया आतंक, जब दो घरों में मंसूबे नाकाम, तो यहां कर डाली बड़ी वारदात, धमकी देकर चोरी और लूट, छोड़ गए ये निशानी, घटना सुवखेड़ा गांव की, पढ़े ये खबर 

नीमच। जावद थाना क्षेत्र के सुवाखेड़ा गाँव में बीती रात नक़ाबपोश लोवर गेंग ने गाँव के केशुराम पाटीदार एवं जगदीश पाटीदार के यहाँ चोरी के नियत से हाथों में लट्ठ लिये बदन पर बिना कपड़े और लोवर पहन के चोरी करने के लिए रात तक़रीबन 3 बजे घुसे। चोरों ने पहले केशुराम पाटीदार के घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर और आलमारी का ताला तोडा, लेकिन यहां उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हुआ। 

फिर पास में बड़े भाई जगदीशचंद्र के मकान में घुसे। इतने में केशुराम की धर्मपत्नी की नींद खुल गई, तो उन्होंने आवाज़ लगायी और घर वालों को जगाया। इतने में चोर वहाँ से भागकर पास उसी मोहल्ले में है हरिशंकर पाटीदार के मकान में छत के रास्ते घुस गए।

यहाँ उन्होने सभी घर वाले को लट्ट के दम पर सभी को इकट्ठा कर मारने की धमकी देते हुए आलमारी में रखे हुए नगद रुपये एवं सोने चाँदी के ज़ेवर तथा उनकी बहू से लट्ट से डरा धमकाकर कान नाक के गहना और मंगलसूत्र खुलवा लिया।

लगभग 3 लाख के आभूषण चोरी और लूट लिए। जैसे ही चोरी की घटना की ख़बर मोहल्ले में लगी, तो लोग यहां पहुँचे। तब तक नक़ाबपोश चोर भाग गए। इस घटना से गाँव ग्रामीण भयभीत हैं।

बताया जा रहा है कि इनकी संख्या 7 से 8  थी। चोरो ने पहले दाँगी मोहल्ले एवम् बाद में राजपूत मोहल्ले में भी कुछ लोगों के घरों के ताले तोड़कर कपड़ों की पेटिया उठायी। रास्ते में उनको खोलकर देखा तो कुछ प्राप्त नहीं हुआ है, तो चोर पाटीदार मोहल्ले में आये। 

बताया जा रहा है कि चोर गाँव से तक़रीबन आधा किलोमीटर दुर बाबूलाल पाटीदार के खेत के यहाँ बाइक खड़ी करके आए थे। बीती रात बारिश होने की वजह से बाइक के पहियों के निशान एवं चोर के नंगे पैर के निशान साफ़ दिखाई पड़ रहे हैं। 

ग्रामीणों ने पुलिस को रात में तुरंत सूचना दी। पुलिस लगभग घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद वहाँ पहुँची। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी है। ग्रामीणों का कहना है कि मात्र 5-7 मिनट की दूरी पर पुलिस थाना होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन मौक़े पर तुरंत नहीं पहुँच पाया। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं और भय का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों का समाचार पत्रों के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से निवेदन है की इस मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई करे, क्योंकि इसमें माल की हानि तो हो ही रही हैं परंतु लोगों को जान का ख़तरा भी बना हुआ है।