NEWS: महान धार्मिक खेल राजा भरथरी पिंगला का मंचन गुरुवार को, राजस्थान के कलाकार बांधेंगे समां, ये होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर
महान धार्मिक खेल राजा भरथरी पिंगला का मंचन गुरुवार को, राजस्थान के कलाकार बांधेंगे समां, ये होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर
चीताखेड़ा। अखाड़ा तूरा मंडल के तत्वाधान में मांच शैली में महान धार्मिक खेल महाराजा भरतरी रानी पिंगला का मंचन गुरूवार रात 8 बजे पुरानी ग्राम पंचायत के सामने चीताखेड़ा पर रखा गया है, मेवाड़ मालवांचल का प्रसिद्ध खेल चित्तौड़गढ़ राजस्थान के कलाकारों द्वारा विभिन्न राग रागिनी में किया जाएगा
आमंत्रित कलाकार नारायण बाबूजी, भगवतीलाल मकवाना डांसर, सत्यनारायण डांसर चिकारड़ा, दुर्गेश डांसर चित्तौड़गढ़, सत्यनारायण राव भीलवाड़ा, रमेश राव आसींद भीलवाड़ा, जितेंद्र रावत मोरवन, उस्मान खान घोसुंडा, सत्यनारायण सेन आदि अन्य कलाकारों को आमंत्रित किया गया है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता, क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं समाजसेवी पर्वत सिंह जाट, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, नगर पंचायत अध्यक्ष रामकरण सगवारियां, उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे एवं ग्राम पंचायत चीताखेड़ा की सरपंच मंजू मनसुख जैन आदि कार्यक्रम में मंचासीन रहेंगे .
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध साहित्यकार प्रमोद रामावत द्वारा किया जाएगा, अखाड़ा तूरा के उस्ताद ओमप्रकाश शर्मा ने बताया, इस खेल को देखने के लिए दूरदराज से बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित होते हैं, और रात भर खेल का आनंद लेते हैं, कलंगी अखाड़े के उस्ताद दशरथ सिंह गौड़ ने क्षेत्रवासियों से ग्राम वासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है