BIG NEWS: पशुपतिनाथ मंदिर परिसर, और वहां खड़ा तस्कर, सूचना पर पुलिस ने घेरा, मौके से कमलेश गिरफ्तार, स्मैक भी बरामद, पूछताछ में उगला इन दो लोगों का नाम, पढ़े खबर

पशुपतिनाथ मंदिर परिसर, और वहां खड़ा तस्कर, सूचना पर पुलिस ने घेरा, मौके से कमलेश गिरफ्तार, स्मैक भी बरामद, पूछताछ में उगला इन दो लोगों का नाम, पढ़े खबर

BIG NEWS: पशुपतिनाथ मंदिर परिसर, और वहां खड़ा तस्कर, सूचना पर पुलिस ने घेरा, मौके से कमलेश गिरफ्तार, स्मैक भी बरामद, पूछताछ में उगला इन दो लोगों का नाम, पढ़े खबर

मंदसौर। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात को पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में स्थित माली धर्मशाला के यहां से 50 ग्राम स्मैक और 100 ग्राम अल्प्राजोलम जब्त किया है। मामले में बाबूखेड़ा के कमलेश मालवीय को गिरफ्तार किया है। 

कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि, पुलिस ने पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में स्थित माली धर्मशाला के सामने से बाइक सवार 33 वर्षीय कमलेश पन्नालाल मालवीय निवासी बाबूखेड़ा थाना पिपलिया को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से एक बेग में थैली मिली, जिसमें 50 ग्राम स्मैक और 100 ग्राम अल्प्राजोलम भरा मिला। पुलिस ने कमलेश को गिरफ्तार कर बाइक एमपी.14.एनए.2718 भी जब्त की। 

कमलेश ने बताया कि, स्मैक व अल्प्राजोलम प्रतापगढ़ जिले के ग्राम गादोला निवासी उमेश पाटीदार से लेकर आया, और जोधपुर के पप्पू विश्नोई नामक तस्कर को देने जा रहा था। पुलिस को अब मामले में दोनों आरोपितों की तलाश है। गिरफ्तार आरोपी कमलेश चार दिन पुलिस रिमांड पर है।