NEWS: नारायणगढ़ अभिभाषक संघ रहा न्यायिक कार्य विरत, तालाब में एक घंटे तक किया जल सत्याग्रह, राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन, की ये मांगे
नारायणगढ़ अभिभाषक संघ रहा न्यायिक कार्य विरत, तालाब में एक घंटे तक किया जल सत्याग्रह, राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन, की ये मांगे
मल्हारगढ़। नारायणगढ़ न्यायालय में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के पद की स्वीकृति व नारायणगढ़ में ही न्यायाधीश के निवास की मांग लेकर नारायणगढ न्यायालय के अभिभाषकगण न्यायिक कार्य विरत रहे, जिसके समर्थन में आज कांग्रेसजनों ने नारायणगढ़ के बड़े तालाब में 1 घंटे तक जल सत्याग्रह किया।
उसके बाद मल्हारगढ़ नायब तहसीलदार मनोज कुमार शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौप मांग की गई कि कांग्रेस आगे गांधीवादी तरीके से उग्र आंदोलन एवं क्रमिक भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन कर जन हित में तीव्र आंदोलन करेगी।
इस मौके पर विधानसभा प्रत्याशी रहे परशुराम सिसोदिया, नारायणगढ़ नगर अध्यक्ष बाबू खान मेवाती, अजित कुमट, विक्रम परिहार, राहुल अहीर, अशोक खिंची, किशोर उनियारा, कैलाश बंगरिया, सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।