BIG NEWS: घर के बाहर खड़े बुजुर्ग, बाइक पर आएं दो बदमाश, और झपटी ली सोने की चैन, प्रतापनगर थाने में FIR...! फिर खाकी की चंद घंटों में बड़ी कार्यवाही, एक आरोपी तो गिरफ्तार, अब इसकी तलाश, दिन-दहाड़े लूट पर पुलिस का बड़ा खुलासा, पढ़े ये खबर

घर के बाहर खड़े बुजुर्ग, बाइक पर आएं दो बदमाश

BIG NEWS: घर के बाहर खड़े बुजुर्ग, बाइक पर आएं दो बदमाश, और झपटी ली सोने की चैन, प्रतापनगर थाने में FIR...! फिर खाकी की चंद घंटों में बड़ी कार्यवाही, एक आरोपी तो गिरफ्तार, अब इसकी तलाश, दिन-दहाड़े लूट पर पुलिस का बड़ा खुलासा, पढ़े ये खबर

उदयपुर। प्रतापनगर थाने में शनिवार को प्रार्थी भगवान लाल पिता घीसा रावत (75) निवासी ठोकर चौराहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, मैं ठोकर चौराहा के पास अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी दोपहर करीब 12.30 पर अचानक एक बाइक पर दो युवक आये, और पीछे बैठे लड़के ने झपट्टा मारकर मेरे गले में पहनी 3 तोला सोने की चैन तोड़ ली। फिर दोनों बाइक तेज भगाकर मौके से फरार हो गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिसकी पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मनजीत सिंह व श्रीमती शिप्रा राजावत 2 अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन में हिमांशु सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर ने अपने नेतृत्व में टीम गठित की। 

जिसके बाद टीम द्वारा अभियुक्तगणों को तकनीकी संसाधनों व मुखबिरान के माध्यम से पता लगाया, और बोहरा गणेश रोड़ से अभियुक्त गुलाब बंजारा पिता भावसिंह (20) निवासी बंजारा बस्ती से 5 पुलिस थाना हिरणमगरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई सोने की चैन बरामद की। 

मामले में एक अन्य अभियुक्त कालू बंजारा है, जो फरार है। जिसकी तलाश जारी है। अभियुक्त गुलाब बंजारा को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ जारी है। जिससे और भी अन्य घटनाओं के खुलासे की संभावना है।

कार्यवाही करने वाली टीम-

उक्त कार्यवाही में हिमांशु सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर, मोहन सिंह सहायक उप निरीक्षक, चन्दन सिंह सहायक उप निरीक्षक, सुनील बिशनोई हैड कानि. सोहन शर्मा कानि. (विशेष भूमिका), राजूराम कानि. अचलाराम कानि की सरहानीय भूमिका रही।