NEWS: श्री मारु औदिच्य जौधपुरा ब्राहमण समाज का प्रतिभा एवं गौरव सम्मान रविवार को, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल, पढ़े खबर
श्री मारु औदिच्य जौधपुरा ब्राहमण समाज का प्रतिभा एवं गौरव सम्मान रविवार को

नीमच। श्री मारु औदिच्य जौधपुरा ब्राहमण समाज समिति (रजि.) के तत्वाधान में जौधपुरा ब्राहमण समाज के प्रतिभावान छात्र/छात्राओ एवं विभिन्न क्षेत्रो में समाज का नाम गौरान्वित करने वाले समाजजनो का सम्मान कार्यक्रम रविवार को सुबह 9:30 बजे से टाउन हॉल दशहरा मैदान में आयोजित किया जावेगा।
समिति अध्यक्ष उमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, समाज के प्रतिभाशाली छात्र जिन्होने सत्र 2023 में कक्षा 10 वी, 12 वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर अथवा तकनिकी शिक्षा में 75 प्रतिशत या अधिक अंको से उत्तीर्ण करने वाले समस्त प्रतिभाशाली छात्र/ छात्राओ का प्रतिभा सम्मान एवं वर्ष 2022-23 में शासकीय सेवा में नियुक्त होने वाले समाज के गौरव को सम्मानित किया जावेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में समाज के गौरव मदनलाल शर्मा एडवोकेट मंदसौर, नीमच विधायक माननीय दीलीप सिंह परिहार, रामचंद्र जोशी गांधीनगर गुजरात एवं उमराव सिंह गुर्जर सदस्य अ.भा. कांग्रेस कमेटी नीमच उपस्थित रहेंगे।