NEWS : पहले जेल के अंदर इस कैदी से मारपीट, फिर इलाज के दौरान हुई मौत, भड़के परिजन लगाए जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप, क्या है मामला पढ़े खबर

पहले जेल के अंदर इस कैदी से मारपीट, फिर इलाज के दौरान हुई मौत,

NEWS : पहले जेल के अंदर इस कैदी से मारपीट, फिर इलाज के दौरान हुई मौत, भड़के परिजन लगाए जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप, क्या है मामला पढ़े खबर

चित्तौड़ हॉस्पिटल में एक कैदी की मौत हो गई, कैदी करीब 10 दिन से कपासन जेल में बंद था, मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे, परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट करने का आरोप लगाया और हंगामा करने लगे, जिस पर पुलिस अधिकारियो ने कलेक्ट्रेट व हॉस्पिटल में पुलिस बल तैनात किया, अब मामले की न्यायिक जांच होगी,

वकील प्रकाश कंजर ने बताया, कि मेवदा कॉलोनी, कपासन निवासी सुरेश 55 पुत्र नारायण कंजर के खिलाफ 1998 में मारपीट का मामला कपासन थाने में दर्ज था, जिसको लेकर वारंटी जारी की गई थी, पुलिस बार-बार सुरेश कंजर को गिरफ्तार करने आ रही थी, इस पर सुरेश कंजर ने कहा कि वह खुद कपासन कोर्ट में पेश होगा, 27 मार्च को वह कपासन कोर्ट में जाकर पेश हुआ, लेकिन वहां पर कोई भी फाइल नहीं मिली, फिर भी मजिस्ट्रेट ने जेल भेजने का आदेश दे दिए, तब से सुरेश कंजर जेल में ही बंद था,

परिवार बुधवार को जेल में सुरेश कंजर से मिलने गया, तो पता चला कि, उसे चित्तौड़ जिला हॉस्पिटल में एडमिट करवा रखा है, परिवार के लोग तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे, तो उसका इलाज आईसीयू में चल रहा था, वकील प्रकाश कंजर ने बताया कि जब मौके में जाकर देखा, तो सुरेश कंजर के शरीर में कई घांव थे, उसकी हालत खराब थी, ऐसे में अच्छा इलाज हो और मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई हो, इसके लिए जिला कलेक्टर के पास ज्ञापन सौंपने गए थे, वही सूचना मिली की सुरेश कंजर की मौत हो गई है,