BIG NEWS: मनासा-मदंसौर रोड़ पर सड़क हादसा, युवक की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश, सुबह होते ही चक्काजाम, इस आश्वासन के बाद मामला शांत, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा-मदंसौर रोड़ पर सड़क हादसा

BIG NEWS: मनासा-मदंसौर रोड़ पर सड़क हादसा, युवक की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश, सुबह होते ही चक्काजाम, इस आश्वासन के बाद मामला शांत, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। मनासा-मंदसौर रोड़ पर लोडकिया के समीप आंतरी माता चौराहे पर रविवार सुबह 10 बजे से ग्राम आंकली के ग्रामीणों व परिजनों ने मृतक युवक के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। दरअसल देर रात लोकड़िया के समीप बाइक सवार चालक दीपक मेघवाल को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी थी। जिस से कार चालक व बाइक सवार दोनो पास के नाले में जा गिरे। घटना में घायल दीपक को मनासा शासकीय अस्पताल में उपचार के बाद नीमच रेफर किया गया। वही हादसे के बाद देर रात सड़क से गुजर रहे नरेंद्र मेघवाल निवासी आंकली घटनास्थल पर देखने के लिए रुका। उसी दौरान फिर एक और अज्ञात कार चालक ने तेज गति से चलाते हुए नरेंद्र मेघवाल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। 

डायल 100 पुलिस घायल युवक को देर रात मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंची। जहा डॉक्टरों ने नरेंद्र को मृत घोषित किया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए रविवार सुबह 9 बजे शव का पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद गुस्साए आँकली के ग्रामीणों व परिजनों ने मृतक युवक के शव को लोड़किया के समीप आंतरी माता चौराहे पर लेजाकर शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया। परिजनों व ग्रामीणों की मांग हे की टक्कर मारने वाले दोनो अज्ञात कार चालक को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जावे। साथ ही परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। 

आप को बता दे की घायल युवक की मदद के लिए रुकने वाला नरेंद्र खुद हादसे का शिकार हो गया और घटना में उसकी मौत हो गई । दोनो एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हे ।रविवार सुबह 10 बजे से शुरू हुए चक्काजाम की सूचना पर मनासा तहसीलदार बीके मकवाना थाना प्रभारी एस के यादव मौके पर पहुंचे व परिजनों व ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। तीन दिन में कार्यवाही के आश्वाशन के बाद चक्काजाम खोला गया।