BIG BREAKING : लो साहब, हो गई मुकेश प्रजापति की सुनवाई, जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश, और टीम पहुंची गांव कांकरिया तलाई, लिया ये बड़ा एक्शन, मामला- घिसटते हुए जनसुनवाई में गुहार लगाने का, पढ़े खबर
लो साहब, हो गई मुकेश प्रजापति की सुनवाई
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा
नीमच। मंगलवार को हुई जनसुनवाई के दौरान कांकरिया तलाई के मुकेश प्रजापति ने अनोखा प्रदर्शन किया था। जिसकी गूंज चौपाल से भोपाल तक सुनाई दे गई, और फिर नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर प्रशासन भी हरकत में आ ही गया। मामले में बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारी कांकरिया तलाई गांव पहुंचे, और यहां अधिकारियों द्वारा सीसी रोड़ की नप्ती के साथ ही सत्यापन किया गया।
गौरतलब है कि, मुकेश प्रजापति मंगलवार को हुई जनसुनवाई में अपने द्वारा की गई शिकायतों की माला पहनकर घिसटता हुआ जनसुनवाई में पहुंचा था। मामले में जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मुकेश प्रजापति से बातचीत की, और उसे आश्वासन दिया। जिसके बाद कलेक्टर चंद्रा ने तीन सदस्यीय टीम भी गठित की। इस मामले को प्रदेश के कई बड़े मीडिया संस्थानों ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था।