BIG BREAKING : बहते पानी में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी, मौके पर लोगों की भीड़, मनासा पुलिस भी मौके पर, घटना इस गांव की, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
बहते पानी में मिला शव
नीमच। मां की ममता को शर्मसार करने का एक और मामला आज सामने आया है। मनासा थाना क्षेत्र के भाटखेड़ी गांव में एक नवजात का भ्रूण (शव) मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई, और सुचना मिलते ही मनासा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना बुधवार दोपहर करीब 2.45 बजे की गांव से बाह रहे नाले की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के वार्ड क्रमांक- 18 के पीछे कचरा बिनने वाले एक व्यक्ति ने बहते पानी में नवजात शिशु के भ्रूण पड़ा देखा, जिसकी सुचना सरपंच मनोज पुरोहित और रहवासियों को दी। फिर घटना की जानकारी मिलते ही मनासा थाना से एएसआई महेश गिरोटिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका पंचनामा तैयार कर शिशु के शव को पीएम के लिए भेज दिया। जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई है।