BIG BREAKING : पिपलियामंडी में दिन-दहाड़े हुई लूट का मामला, खाकी का सर्च ऑपरेशन, जंगलों में दबिश, फिर मिल गया रुपयों से भरा बैग, पुलिस और बदमाशों का हुआ आमना-सामना, और क्या चली गोलियां...! पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी में दिन-दहाड़े हुई लूट का मामला

BIG BREAKING : पिपलियामंडी में दिन-दहाड़े हुई लूट का मामला, खाकी का सर्च ऑपरेशन, जंगलों में दबिश, फिर मिल गया रुपयों से भरा बैग, पुलिस और बदमाशों का हुआ आमना-सामना, और क्या चली गोलियां...! पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मंदसौर। पिपलियामंडी में हुई लूट की घटना के बाद पुलिस एकाएक अलर्ट हुई, और विभिन्न थानों की पुलिस टीमों के साथ मिलकर अज्ञात लूटेरों की तलाश शुरू की। फिर करीब महज दो घंटों में ही पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। दबिश और सर्चिंग के दौरान पुलिस की टीमे नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में भी पहुंची। यहां ग्राम तुरकिया के जंगलों में पुलिस को रूपयों से भरा बैग मिला। 

बताया जा रहा है कि, इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने पुलिस पर देशी कटटे से दो फायर भी किएं, लेकिन राहत की बात यह है कि, इसमे किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। 

गौरतलब है कि, शुक्रवार दोपहर पिपलियामंडी में कृषि उपज मंडी के व्यापारी रूपचंद होतवानी का मुनीम लाला जैन आईसीआईसीआई बैंक रूपये निकालने गया। जहां से वह वापस मंडी में मौजूद व्यापारी के ऑफिस लौट रहा था, लेकिन बैंक से बाहर निकलते ही बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश आएं, और मुनीम पर बैसबॉल से हमला कर रूपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गएं। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।