NEWS: आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील, पिपलियामंडी चौकी परिसर में बैठक सम्पन्न, आम मुद्दों पर भी चर्चा, पढ़े नरेन्द्र राठौर की खबर
आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील, पिपलियामंडी चौकी परिसर में बैठक सम्पन्न, आम मुद्दों पर भी चर्चा, पढ़े नरेन्द्र राठौर की खबर
पिपलियामंडी। आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील पुलिस अधिकारियों ने की है। त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक भी सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान आम मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में कई त्यौहार आने वाले है। जिसे लेकर गुरूवार शाम पिपिलियामंडी पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक के दौरान नगर में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील सदस्यों से की गई, साथ ही नगर के आम मुद्दों पर भी चर्चा एवं विचार विमर्श किया।
बैठक के अवसर पर मल्हारगढ़ एसडीओपी त्रिलोकचंद्र पंवार, पिपलियामंडी थाना प्रभारी तेजेन्द्र सिंह सेंगर, चौकी प्रभारी राकेश चौधरी सहित समाज के कई वरिष्ठजन उपस्थित रहें।