BIG NEWS: धनेरियाकलां में उपचुनाव, सरपंच पद की दौड़ में ये 6 नाम, पर मतदान के बीच हुआ जमकर विवाद, अब किसके सिर सजेगा जीत का ताज, बड़ा अपडेट आया सामने, पढ़े खबर

धनेरियाकलां में उपचुनाव, सरपंच पद की दौड़ में ये 6 नाम, पर मतदान के बीच हुआ जमकर विवाद, अब किसके सिर सजेगा जीत का ताज, बड़ा अपडेट आया सामने, पढ़े खबर

BIG NEWS: धनेरियाकलां में उपचुनाव, सरपंच पद की दौड़ में ये 6 नाम, पर मतदान के बीच हुआ जमकर विवाद, अब किसके सिर सजेगा जीत का ताज, बड़ा अपडेट आया सामने, पढ़े खबर

नीमच। जिले की धनेरियाकलां ग्राम पंचायत में सरपंच पद के उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का दौर सोमवार को थम गया। फिर मंगलवार सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जो दोपहर तीन बजे तक चलेगी। सरपंच की कुर्सी को लेकर ग्राम पंचायत से कुल 6 प्रत्याशी मैदान में है। जिनके बीच कड़ा मुकाबला वर्तमान में चल रहा है। 

आपकों बता दें कि, धनेरियाकलां पंचायत में कुल 5 हजार वोटर्स है, जो मतदान कर पंचायत की सरकार को चुनेंगे। यहां ग्राम पंचायत कार्यालय, धनेरियाकलां शासकीय स्कुल और लेवड़ा गांव स्थित शासकीय स्कूल में मतदान की प्रक्रिया चल रही है। अब तक करीब 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसी बीच पुलिस और प्रशासनिक अमला भी यहां मुस्तैद है। 

बताया जा रहा है कि, वोटिंग के दौरान यहां फर्जी मतदान करने का मामला भी सामने आया। जिसे लेकर यहां विवाद और हाथापाई तक हुई, लेकिन मौके पर मोर्चा संभाले पुलिस अधिकारियों और जवानों ने स्थिति को तत्काल नियंत्रण में किया। हालांकि इस बीच मतदान करने वाले लोगों और चुनावी प्रकिया पर कोई असर नहीं पड़ा। 

सरपंच की दौड़ में यह प्रत्याशी- 

आपकों बता दें कि, ग्राम पंचायत सरपंच की दौड़ में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में है। जिनमे राजेश राठौर, चिरंजीव नागदा, मदनलाल अहीर, सीमा अहीर, भरत पेंटर और राजमल मेघवाल शामिल है।